जमानियां। खंड विकास अधिकारी ने शुक्रवार को विकास खंड में तैनात करीब 16 ग्राम पंचायत सचिवों को मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्य न कराने को लेकर कारण बताओं नोटिस जारी किया है। जिससे विकास खंड में हड़कंप मचा रहा। वीडियो हरिनारायण ने बताया कि गांव पंचायत जगदीशपुर‚ लहुवार‚ देवरिया‚ रामपुर पट्टी सरनाम खां‚ टिसौरा‚ महली‚ लखमीपुर अभईपुर‚ कुसी‚ गढही चक जहरूल्ला‚ मधुमालपुर उर्फ मदनपुरा‚ धुस्का‚ करमहरी‚ मुहम्मदपुर‚ रायपुर‚ सराय मुरादअली‚ करजही‚ बसुहारी भगीरथपुर‚ गढाह छानबे‚ रामपुर उर्फ सलेमपुर‚ चकमजीठ उर्फ चकिया‚ चित्तावनपट्टी‚ डुहिया‚ सरैया‚ किशुनीपुर जोगियामार‚ सरूझा‚ खजुहां‚ मलसा कला‚ पचोखर‚ चकमेदनी नं 1‚ पाह सैयदराजा‚ खरगसीपुर‚ ढढनी रणवीर राय आदि में मानव दिवस सृजन की स्थिति शून्य है। इन ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में शून्य व्यय किया गया है। जिस कारण से इन ग्राम पंचायत के 16 सचिव अरुण कुमार पाण्डेय‚ अशोक कुमार यादव‚ आशुतोष गिरी‚ कमल कान्त सिंह‚ जयप्रकाश पाण्डेय‚ जुनैद खान‚ दीपक कुमार‚ पवन कुमार सिहं‚ बब्लू कुमार गुप्ता‚ बैजनाथ तिवारी‚ मनोज कुमार यादव‚ रामनयन यादव‚ सिद्धार्थ शंकर सिंह‚ सुनील कुमार‚ सुभाषचन्द आदि को कारण बताओं नोटिस मेरे द्वारा जारी की गयी है।
इनके कृत्य का देख कर स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि ये स्वम और न तो पंचायतों में कार्यरत ग्राम रोजगार सेवक मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्य करने में इच्छुक नहीं है और उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों की अवहेलना करने के आदी है जो घोर लापरवाही होने के साथ साथ उदासीनता को दर्शाता है। इसी कारण से स्पष्टीकरण मांगा गया है और संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर एक दिन का वेतन काटा जाएगा।