गाजीपुर(सुहवल)। आरवीएनएल के मुख्य परियोजना प्रबंधक विकास चंद्रा व आरवीएन एल के ही परियोजना निदेशक व (संयुक्त महाप्रबंधक) सत्यम कुमार मंगलवार की देर शाम को अपने दो दिवसीय दौरे पर जनपद में चल रही बहुप्रतिक्षित करीब 1846 करोड़ की लागत से 51 किमी लंम्बी ताडीघाट म ऊ रेल खंड के विस्तारिकरण के अन्तर्गत पहले चरण की सोनवल ताडीघाट से मेदिनीपुर होते हुए सीटी व घाट स्टेशन तक करीब ग्यारह सौ करोड़ की लागत से चौदह किमी लंम्बी परियोजना के अब तक हुए निर्माण कार्यों व समीक्षा बैठक तथा निरीक्षण के सिलसिले में पहुँचें जहाँ परियोजना के पी एम अमनदीप गोयल के बुके देकर दोनों अधिकारियों का स्वागत किया ,तदोपरांत घाट स्थित आर वी एन एल के गेस्ट हाउस में देर रात्रि को अधिकारी द्वय ने कार्यदायी संस्थाव,इंजिनियर संग परियोजना के बाबत इसे निर्धारित समय में पूरा किए जाने व अब तक हुए निर्माण कार्यों पिछले दो वर्षों से लंम्बित पडे आर्बिटेशन आदि पर घंटो समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
पहुंचे दोनों अधिकारियों के द्वारा आज दूसरे दिन भी झिंगुरपट्टी,सुखदेवपुर, सोनवल ,घाट आदि विभिन्न जगहों पर चल रही परियोजना का स्थलीय निरीक्षण कर उसका भौतिक सत्यापन किया ,निरीक्षण को देखते हुए मातहतों के द्वारा चाकचौबंद व्यवस्था की ग ई है । इस पूरे निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने रेल कम रोड ब्रिज के उपर चल रहे डैक स्लैब के ढलाई का बारिकी से निरीक्षण किया, एस पी सिंग्ला कंशट्रकशन,जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट तथा पी एन डार के वर्कशाप के निरीक्षण के अलावा निर्माणाधीन पीलरों, स्टेशन ,प्लेटफार्म, निर्माणाधीन बेड का भी निरीक्षण कर संम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिया ।विभागीय अधिकारियों के अनुसार तत्कालीन रेल राज्य व संचार मंत्री एवं वर्तमान में जम्मू काश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा परियोजना को लेकर अभी भी गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मनोज सिन्हा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से समय समय पर प्रगति के बाबत जानकारी लेते रहते है ,इसी कारण विभाग व कार्यदायी संस्थाओ पर पहले चरण की परियोजना के पूरा करने का दबाव बढता जा रहा है।
निरीक्षण करने आए अधिकारी द्वय ने मातहतों को निर्देशित किया कि मानसून के कारण किसी भी परिस्थितियों में निर्माण कार्यों पर असर न पडे इसकी जिम्मेदारी संम्बन्धित की है । निर्माण कार्यों के मानको का भी उन्होंने बारिकी से मुआयना किया । निरीक्षण करने आए अधिकारियों के अनुसार डी एम एमपी सिंह के साथ ही बैठक में यह बात निकलकर आई कि सुखदेवपुर ,मेदिनीपुर स्थित विभिन्न काश्तकारों के द्वारा सक्षम न्यायालय में दो वर्षों से लंम्बित पडे आर्बिटेशन के मामलें का निस्तारण अगले माह होने की पूरी उम्मीद है ।इस बाबत आरवीएनएल के मुख्य परियोजना प्रबंधक विकास चंद्रा एवं आरवीएन एल परियोजना निदेशक व (संयुक्त महाप्रबंधक) सत्यम कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि पहले चरण की परियोजना के समय से पूरा होने को लेकर हम काफी गंभीर है ,कहा कि एल जी मनोज सिन्हा आज भी परियोजना के समय से पुरा होने को लेकर काफी गंभीर है इस बाबत वह समय समय पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से जानकारी लेते रहते है ।बताया कि अगले माह तक आर्बिटेशन का निस्तारण होते ही निर्माण कार्यों में और तेजी आने की उम्मीद है ।इस अवसर पर एस पी सिंग्ला के प्रोजेक्ट मैनेजर अमनदीप गोयल, जीपीटी के वाइस प्रेसिडेंट अश्वनी कुमार, जीएम गौतम सरकार, पी एन डार ने जी एम अफरोज कापरा , विद्युत राव, सुप्रियो डे, सुनिल सिंह ,अजय राय ,रितेश कुमार ,निगमानंद ,कन्हैया कुमार ,राकेश कुमार, आदि मौजूद रहे।