Skip to content

दो बहनों की अचानक मौत से मचा हड़कंप, पहुंची जांच टीम!

गाजीपुर(सुहवल)। थाना क्षेत्र के ढ़ढ़नी रणवीर राय गांव में एक ही परिवार की दो सगी बहनों के अचानक हुये मौत से गांव के साथ ही क्षेत्र के लोगो में जहां हडकंम्प मच गया ,वहीं परिजनों कोहराम मचने के साथ ही गाँव में मातम पसर गया । मृतक सगी बहनों के घर पर क्षेत्रीय व स्थानीय गाँव के लोगों का जमावडा लग गया , लोगों में दोनों बहनों की मौत किसी संक्रामक बिमारी से होने की बात कहने लगे ,हुई मौत की सूचना पर जिलाप्रशासन भी स्तब्ध हो गया डी एम एम पी सिंह के निर्देश पर सी एम ओ जीसी मौर्या के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीमें गाँव में परिजनों के यहाँ पहुँच पूछताछ के बाद छानबीन में जुट गये ,स्वास्थ्य विभाग ने दो सगी बहनों की मौत किसी संक्रामक बिमारी से होने से इन्कार किया ,जिसके बाद परिजनों ने दोनों का अन्तिम संस्कार कर दिया।

बावजूद स्वास्थ्य महकमा एहतियातन गाँव में सेनेटाइजेशन, व संम्भावित किसी तरह के संक्रामक बिमारियों की जांच के लिए मातहतों को तत्काल प्रभाव से निर्देशित किया ।परिजनों के अनुसार शुक्रवार की शाम 7 वर्षीय हलचल पुत्री सुरेश कुशवाहा के पेट मे दर्द शुरू हुआ और उल्टी के साथ ही उसको आंख से दिखना भी बंद हो गया।स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां डाक्टर मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने बताया कि इसके अगले रविवार को भोर में दूसरी पुत्री खुशी 10 वर्षीय के पेट मे दर्द शुरू हुआ आनन फानन में उसको लेकर जिला अस्पताल ग़ाज़ीपुर ले गए जंहा इमरजेंसी में डॉक्टर दवा देना शुरु किये और व्यवस्था का अभाव बताकर रेफर करने लगे जबतक बच्ची को लेकर लोग जाने की व्यवस्था कर ही रहे थे कि जिला अस्पताल में ही लगभग 9 बजे उसकी भी मृत्यु हो गई।