दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर देशभर में अभी तक थमी नहीं है किंतु कोरोना के दैनिक संक्रमित मामलो और संक्रमण से होने वाली मौतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है जो देश के लिए राहत की बात है। कोरोनावायरस की तीसरी लहर जल्द ही आने वाली है जो चिंता का विषय बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में देश में दैनिक मामलों में वृद्धि देखी गई है।
कोरोनावायरस के 54,319 नए मामले सामने आए हैं और 978 लोगों की संक्रमण से जान जा चुकी है। डेल्टा प्लस वैरिएंट के 40 से अधिक मामले देश भर में सामने आए हैं। 24 घंटों में मिजोरम में 226 नए मामले सामने आए हैं। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 18,624 हो गई है। 4442 एक्टिव केस है। 14096 मरीज ठीक होकर अपने घर सुरक्षित लौट गए हैं 86 मरीजों की इस महामारी के कारण मृत्यु हो गई है।