गाजीपुर(सुहवल)। दो माह से अधिक हो गया मगर अभी तक पूर्व मध्य रेलवे दानापुर के तहत आने वाला ताडीघाट रेलवे स्टेशन पर मंत्रालय के तरफ से फ्री वाई फाई सुविधाओं से लैस करने के लिए आकर रखी मशीन शोपीश बनकर रह गई । एक तरफ सरकार जहां रेलवे को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर रही है ताकि यात्री सहित अन्य लोग इसका लाभ ले सके मगर विभागीय उदासीनता के चलते योजना परवान नहीं चढ पा रही है । सरकार की ऐसी योजना है कि ऐसे स्टेशन जहां इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहा बेहतर व्यवस्था को लेकर फ्री वाईफाई लगाने के लिए सरकार अभियान चलाए हुए हैं, लोगों ने बताया कि अगर स्टेशन को इस सुविधा से लैस कर दिया जाता है तो एक तरफ जहां ट्रेन संचालन में सुविधा होगी तो दूसरी तरफ यात्रियों को आन लाइन ट्रेनों की स्थिति ,रिजर्वेशन, सहित नेट की बेहतर सुविधा के कारण मनोरंजन में भी सहायक हो सकता है।
फ्री वाई फाई के सिलसिले में रेलवे ने कहा कि यह सुविधा भारत सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रमों के लक्ष्यों को पूरा करती है । इससे ग्रामीण और शहरी नागरिकों के बीच डिजिटल खाई खत्म होगी और ग्रामीण इलाकों की भी डिजिटल स्तर पर मौजूदगी बढ़ेगी और यूजर्स को अच्छा अनुभव/ फायदा मिलेगा ।इस सुविधा के उपलब्ध हो जाने से ट्रेन यात्री ही नहीं अन्य हजारों लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा ।मालूम हो कि जिले के अतिप्राचीन स्टेशनों में शुमार है जिसको लेकर मंत्रालय यहाँ भी अन्य स्टेशनों की तुलना में हर सुविधाओं से सुसज्जित करने के उद्देश्य से बीते मार्च माह में इससे संम्बन्धित उपकरण ताडीघाट उपलब्ध करा दिए गये तो लोगों को लगा कि यहाँ भी आधुनिक सुविधाओं से लैस कर दिया जायेगा मगर विभागीय उदासीनता के चलते इसके उपकरण स्टेशन के एक कोने में शोपीश बनकर रह गया है ।इस बाबत ताडीघाट स्टेशन अधीक्षक सुजित कुमार ने बताया कि फ्री वाई फाई के उपकरण उपलब्ध मंत्रालय के तरफ से पिछले दिनों भेंजे गये है , विभागीय तकनिकी इंजिनियर व आलाधिकारियों के द्वारा जैसे ही इसे लगाया जायेगा यह स्टेशन इन सुविधाओं से लैस हो जायेगा ।