Skip to content

हरी झंडी दिखाकर नामांकन अभियान का किया शुभारंभ

सुहवल। शिक्षकों के समूह को जन जागरण तथा शतप्रतिशत नामांकन अभियान जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा अभियान का किया शुभारंम्भ।परिषदीय विद्यालयों को खोलने के शासन के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग करोना काल में हुए शिक्षा और बच्चों के नुकसान को लेकर हरकत में आ गया है।स्थानीय गाँव स्थित परिषदीय विद्यालयों में नामांकन अभियान के मुख्य अतिथि रेवतीपुर के नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार तथा विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान आशा यादव नें संयुक्त रूप से प्राथमिक विद्यालय सुहवल पूर्वी प्रथम से ब्लाक के बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन अभियान का शुभारंभ किया । इस दौरान उन्होने शिक्षकों के समूह को जन जागरण के लिए शतप्रतिशत नामांकन अभियान जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर इस अभियान का आगाज किया । शिक्षकों का अभियान गांव के विभिन्न मुहल्लो में घूमता हुआ कम्पोजिट विद्यालय पर सम्पन्न हुआ। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की बात कही, कहा कि हर हाल में हम गुणात्मक शिक्षा का लक्ष्य पूरा करेंगे । करोना काल में हुए बच्चों के नुकसान की भरपाई हम कठिन परिश्रम करके पूरा करेंगे । उन्होंने विद्यालय में मौलश्री का पौध लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संन्देश भी दिया।अभियान के आयोजक प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ रेवतीपुर के अध्यक्ष भगवती प्रसाद तिवारी ने कहा कि हमारे स्कूलों में सर्वाधिक दक्ष शिक्षक तथा बेहतर माहौल है।

समाज के हर बच्चे का नामांकन कर उसे शिक्षा की मुख्य धारा से जोडा जायेगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि अधिकाधिक संख्या में अपने बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूलों में करायें । इस आभियान की सफलता में ग्राम प्रधान आशा यादव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह , सत्यप्रकाश श्रीवास्तव , ए.आर.जी सन्तकुमार, विजयेन्द्र सिंह, जयप्रकाश, अवधेश सिंह,दिव्य ज्योति, सुशील प्रजापति, रविशंकर तिवारी, अर्चना राय,सुनीता, अर्चना उपाध्याय, राजेश दूवे,शैलेन्द्र राय, अवनीष राय, महेन्द्र यादव,सीमा पाण्डेय, श्वेता जायसवाल की महती भुमिका थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान आशा यादव व संचालन विजयेन्द्र नाथ सिंह ने किया।