Skip to content

बेटाबर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं लगाई जा रही कोविड शिल्ड वैक्सीन

जमानिया। क्षेत्र के बेटाबर गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविडशील्ड वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है। इस स्वास्थ्य केंद्र पर कोवैक्सीन लगाई जा रही है। जिससे दूसरा डोस लगवाने वाले बुजुर्गो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बेटाबर गांव से लोग करीब 12 किलोमीटर दूर नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे है। जिससे भीड़ अधिक लग रही है और स्वास्थ्य केंद्र पर अव्यवस्था फैल रही है। बेटाबर गांव के श्याम राज कुशवाहा‚ लक्ष्मण प्रसाद वर्मा‚ राजीव‚ गिरीश देवी‚ फेकनी देवी‚ सुधीर राम का कहना है कि बेटाबर पीएचसी पर यदि दूसरे डोस के लिए वैक्सीन उपलब्ध हो जाए तो बुजुर्ग महिला पुरुष को जमानियां पीएचसी का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।

ये लोग वैक्सीन लगवाने के लिए कई दिन चक्कर काट रहे है। इतना ही नहीं ये बुजुर्ग प्राइवेट वाहनों को रिजर्व कर पीएचसी जमानियां जाते है और पूरा दिन बिताने के बाद वैरन वापस घर लौट रहे है। जिससे बुजुर्ग परेशान तो हो ही रहे है। इसके साथ ही धन और समय की बर्बादी भी हो रही है। वही मतसा गांव के संजय राम‚ नागेन्द्र राम आदि का कहना है कि गांव के पास से बेटाबर पीएचसी लेकिन यहां कोविडशील्ड वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। कई दिन पीएचसी बेटाबर का चक्कर काट गया और फिर जब पता चला कि पीएचसी जमानियां पर कोविडशील्ड वैक्सीन लग रही है तो यहां आये है लेकिन यहां भी वैक्सीन लगना मुश्किल ही लग रहा है। भीड़ अधिक है। लोगों ने मांग की कि यदि बुजुर्गो के लिए दूसरे डोस की व्यवस्था पीएचसी बेटाबर पर कर दिया जाए तो राहत मिलेगी। इस संबंध में बेटाबर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ सत्यदेव ने बताया कि कोविडशील्ड की मांग लगातार की जा रही है लेकिन उपलब्ध नहीं हो पा नही रही है। जिस कारण से पीएचसी पर सिर्फ कोवैक्सीन लगाई जा रही है। स्वास्थ्य केंद्र पर कोविडशील्ड लगाने आये लोगों को पीएचसी जमानियां भेजा जा रहा है।