जमानियां। क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव में जल निगम द्वारा पानी टंकी की स्थापना के लिए शनिवार को मिट्टी की जाॅच के लिए सैंपल किया गया। जिससे ग्रामीणों में जल्द पेयजल आपूर्ति की आस जगी है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल ने बताया कि हाल ही में पानी टंकी की स्थापना के लिए ग्राम पंचायत से जमीन मांगी गई थी। जिस पर हल्का लेखपाल की सहायता से गांव समाज की बंजर जमीन जल निगम को उपलब्ध कराई गई है। जिस पर पानी की टंकी की स्थापना की जाएगी। टंकी बन जाने से ग्राम पंचायत की लगभग साढ़े पांच हजार की आबादी को शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा और आम आदमी को निजी बोरिंग / समरसेबल आदि लगवाने से छुटकारा मिल जाएगा।
जिससे मोटी रकम बचेगी और लोगों को पाइपलाइन के माध्यम से घरों में पानी मिलेगा। उन्होंने बताया कि हमरा निरंतर यही प्रयास है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत आम जनमानस तक पहुँचाया जाये। आज बोरिंग के लिए मिट्टी की जांच की गयी गई है। उपस्थित ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और खुशी जाहीर की। इस मौके पर ईश्वर गुप्ता, रामधनी सिंह, बल्ली खां, झन्नु खां,नेता कुशवाहा, चन्नर यादव, बब्बन यादव आदि ग्रामीण मौजूद रहे।