जमानियां। कायाकल्प योजना के तहत परिषदीय विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों के लिए शौचालय निर्माण कार्य शुरू करने के लिए सीमांकन आदि कि कार्यवाही शुरू हो गई है। जिसके बाद जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा।
ज्ञात हो कि विकास खंड क्षेत्र में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक कुल 153 विद्यालय है। जिसमें दिव्यांग शौचालयों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। विकास खंड के करीब 45 से अधिक परिषदीय विद्यालयों में जमीन के सीमांकन का कार्य शुरू भी हो चुका है। जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। पूर्व में कायाकल्प योजना के तहत परिषदीय विद्यालयों में बाउंड्रीवॉल‚ रंगाई–पुताई‚ सौंदर्यीकरण‚ स्वच्छ पेयजल‚ बिजली‚ शौचालय आदि कि व्यवस्थाओं को बेहतर कराया गया है। इस बार इसी योजना के तहत विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों की सुविधा को देखते हुए विशेष शौचालय निर्माण का निर्देश दिया गया है। शौचालय के पास रैंप की भी सुविधा होगी, जिससे दिव्यांग बच्चों को शौचालय तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। सहायक विकास अधिकारी अरुण कुमार दूबे ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय के निर्माण कार्य करीब 45 विद्यालयों में शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि विकास खंड में कुल 153 परिषदीय विद्यालय है और सभी विद्यालयों में यह निर्माण कार्य कराया जाना है। लेकिन जहां एक ही परिसर में एक से अधिक विद्यालय है वहां पहले एक ही शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में अभी भी दिव्यांग शौचालय का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। उन्हें जल्द शुरू करने का निर्देश दिये गये है।