Skip to content

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

जमानियां। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शरद कुमार की अध्यक्षता एवं संस्कृत विभाग की अध्यक्ष डॉ विमला देवी के संयोजकत्व में सम्पन्न हुई।

महाविद्यालय में मिशन शक्ति की प्रभारी एवं संगोष्ठी संयोजक डॉ विमला देवी ने इस दिवस के प्रारम्भ इसकी स्थिति एवं इतिहास सहित आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उपस्थित छात्राओं से अपनी योग्यता बढ़ाने जागरूक रहने एवं स्वच्छता एवं आत्मनिर्भरता हेतु प्रेरित किया।संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन गोपाल सिंहा ने स्त्रियों के जीवन एवं उनकी कठिनाइयों प्र प्रकाश डालते हुए अनुशासन ज्ञान और आत्मबल तथा उत्तम चरित्र की सीख देते हुए जगत में स्त्री की अनिवार्यता एवं उपयोगिता को बखूबी रेखांकित करते हुए नारी की महिमा का बयान किया।प्राचार्य डॉ कुमार ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्राओं को सशक्त एवं स्वलंबी बनने हेतु प्रेरित करते हुए सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संगोष्ठी में संस्कृत विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शुभ्रा सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ अमित कुमार सिंह, सुनील कुमार चौधरी, बिपिन कुमार सहित अंकिता सिंह, प्रीति यादव, खुशबू बानो आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी में एन सी सी एन एस एस एवं रोवर्स रेंजर्स सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एवं महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने विज्ञप्ति जारी कर दी।