गाजीपुर। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, गाजीपुर द्वारा जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को पूर्वाह्न 11.00 बजे नेहरु स्टेडियम, गोराबाजार में आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता द्वारा फीता काट कर किया गया। खेल का संचालन जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी महेन्द्र सिंह कुशवाहा द्वारा किया गया।
एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन के विजयी खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार का वितरण किया गया। बालक वर्ग 100 मी0 दौड में विवेक राजभर प्रथम, राहुल कुमार द्वितीय, संदीप कुमार तृृतीय, 200 मी0 में अमित यादव प्रथम, राहुल गुप्ता द्वितीय, रामचन्द्र भारती तृृतीय, 400 मी0 दौड़ में अमित यादव प्रथम, अमरजीत राजभर द्वितीय, अनिल विन्द तृृतीय, 800 मी0 में दीपक सिंह यादव प्रथम,मिन्टू पाल द्वितीय, प्रद्युम्न राजभर तृृतीय, 1500 मी दौड में संजय यादव प्रथम,लालबाबू चौधरी द्वितीय रिसिकेश यादव तृृतीय, 3000 मी दौड में इन्दल प्रजापति प्रथम, अक्षय कुमार राय द्वितीय उमेश यादव तृृतीय। बालिका वर्ग 100 मी0 दौड में अस्मिता प्रजापति प्रथम, विट्टू शर्मा द्वितीय, सुमन राजभर तृृतीय, 200 मी0 में अस्मिता प्रजापति प्रथम, प्रीया राय द्वितीय, अमिसा पाल तृृतीय, 400 मी0 दौड़ में विट््टू शर्मा प्रथम, प्रिया राज द्वितीय, रिनू विन्द तृृतीय, 800 मी0 में संगीता खरवार प्रथम, निधि प्रजापति द्वितीय, अंशु कुमारी तृृतीय, वालीबाल बालक वर्ग की प्रतियोगिता में विकास खण्ड विरनो प्रथम, विकास खण्ड मुहम्मदाबाद ़िद्वतीय, कबड््डी की प्रतियोगिता में विकास खण्ड-सदर प्रथम, रेवतीपुर द्वितीय, कुश्ती बालक वर्ग 54 कि0ग्रा0 की प्रतियोगिता मंे अनिल राजभर मनिहारी प्रथम, विजय कुमार कासिमाबाद द्वितीय, भारोत्तोलन 56 कि0ग्रा0 में रामकरन चौहान मुहम्मदाबाद प्रथम।
इस कार्यक्रम में नागेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ सहायक, अनिल कुमार गोस्वामी, कनिष्ठ सहायक, अखिलेश यादव बी0ओ0, चन्द्रकान्त यादव बी0ओ0, संजीव पाण्डेय बी0ओ0, चन्द्रकान्त यादव बी0ओ0, किशनचन्द्र बी0ओ0, मु0 वकार खॉ0 बी0ओ0, रविशंकर प्रसाद बी0ओ0, कु0 सिन्धुजा यादव बी0ओ0, कु0 आंचल सिंह बी0ओ0, योगेन्द्र राम, सिद्धार्थ कुशवाहा, रामअवध यादव, मनोज यादव वालीवाल कोच नरसिंह, रामअधार यादव, विजयनरायण तिवारी का विशेष सहयोग रहा। समापन कार्यक्रम में बाल गोविन्द शुक्ला, परियोजना अधिकारी, गाजीपुर द्वारा किया गया। महेन्द्र सिंह कुशवाहा, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, गाजीपुर द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त किया गया।