जमानिया। तहसील क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव स्थित प्राचीन शिवालय के प्रांगण में मंगलवार को ग्रामीणों ने गांव के तालाब का पट्टा खुदाई एवं मरम्मत कार्य होने तक पट्टा स्थगित करने की मांग को लेकर गांव के छ: लोग भूख हड़ताल ⁄ आमरण अनशन पर बैठ गये।
ग्रामीणों की मांग है कि गांव स्थित तालाब का पुनः पट्टा खुदाई एवं मरम्मत कार्य होने तक स्थगित रखा जाए। इस तालाब के किनारे स्थित सड़क तालाब में समा गई है और तालाब का पानी अति प्राचीन शिव मंदिर‚ पूराने पंचायत भवन तक पहुंच गया है। जिससे शिव मंदिर के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है। भूख हड़ताल पर बैठे प्रधान प्रतिनिधि अनिल का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा 13 सितंबर 2021 पट्टा समाप्ति कि तिथि से पूर्व 29 अगस्त 2021 से ही लगातार इस तालाब का खुदाई एवं मरम्मत कार्य होने तक पुनः पट्टा न करने को लेकर आवेदन दिया रहा है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इतना ही नहीं इसको लेकर क्षेत्रीय विधायक ने भी ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए 17 सितंबर को एसडीएम को पत्र लिखा। लेकिन विधायक‚ ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों की समस्या को दरकिनार करते हुए तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने 25 अक्टूबर को पट्टा शिविर कि तिथि घोषित कर दी। जिससे क्षुब्ध होकर ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठ गये है। उनका आरोप है कि विधायक सहित ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों ने कई बार पत्रक दिया लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन पट्टा लेने वाली समिति ने एक बार प्रार्थना पत्र दिया जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तिथि मुकर्रर कर दी गई। कहा कि पत्रक मे बार बार दर्शाया गया कि पट्टा होने के बाद दस वर्षों तक किसी प्रकार का कार्य तालाब में नहीं हो पाता है और इस बार पट्टा हुआ तो ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठेंगे लेकिन पद का दुरुपयोग करते हुए एसडीएम ने पुनः पट्टा करने की तिथि मुकर्रर कर दी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल सहित गांव के जामवंत‚ महेन्द्र सिंह‚ रामकेश‚ विद्यानिवास उपध्याय‚ रामचन्दर यादव आदि गांव के लोग भूख हड़ताल पर बैठे हुए है। इस अवसर पर रमाशंकर सिंह‚ जगनरायन सिंह‚ सुग्रीव सिह‚ विजय नारायण यादव‚ कविन्द्र कुशवाहा‚ मदन कुशवाहा‚ सुरेन्द्र मौर्य‚ अरविन्द यादव‚ बदरे आलम खान‚ नेताजी कुशवहा‚ राहुल विश्वकर्मा‚ जामवंत खरवार‚ मुन्ना मौर्य‚ नागेन्द्र‚ कन्हैया‚ आशिष सिह‚ झन्नू खान‚ अयोध्या राम‚ सूबेदार राम‚ वकील राम‚ विद्या निवास उपाध्याय आदि मौजूद रहे।