Skip to content

“हाय रे बेरोजगारी” नामक नाटक का हुआ मंचन

गहमर(गाजीपुर)। गांव के पकड़ीतर रामलीला मैदान के मंच से “हाय रे बेरोजगारी” नाटक का मंचन किया गया, जिसमें कलाकारों ने अपने अभिनय से उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए इस विकराल समस्या पर बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह रहे। स्थानीय गांव के हिंद सेवा संघ एवं रामलीला समिति पकड़ीतर के रंगमंच से सोमवार की रात “हाय रे बेरोजगारी” नामक नाटक का मंचन किया गया जिसमें इस देश की प्रमुख समस्याओं में शुमार बेरोजगारी व महंगाई पर कुठाराघात करते हुए समाज में व्याप्त इस गंभीर समस्या का सजीव चित्रण किया गया। युवा वर्ग बेरोजगारी से किस तरह से जूझकर हताशा एवं निराशा का शिकार हो रहा है और आत्महत्या तक कर ले रहा है, नाटक माध्यम से प्रस्तुत किया गया। वहीं बेतहाशा महंगाई से जनता किस तरह से त्रस्त है इसका सजीव चित्रण कलाकारों द्वारा किया गया।उपस्थित दर्शकों ने सभी कलाकारों का तालियों एवं नगद पुरस्कार से हौसला बढ़ाया। नाटक रात्रि के 2:00 बजे तक चलता रहा। अपने उद्बोधन मुख्य अतिथि पूर्व पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि हम गांव के रहने वाले लोग गरीब लोग हैं। गाजीपुर पूर्वांचल का पिछड़ा जनपद है लेकिन ताज्जुब की बात की इतनी महंगाई और बेरोजगारी के बावजूद भी जिले में प्रति दिन करोड़ों रुपए के शराब की खपत होती है। हमें अपने फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाना होगा। नौजवानों को लगन, कठोर परिश्रम,स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर ध्यान देकर इस भीषण समस्या के चंगुल से बाहर निकलना होगा। नाटक में जीत सिंह, गोलू, शिवम सिंह, पंकज चौरसिया, रवि उपाध्याय, सौरभ सिंह, अंशु सिंह, रोहित चौरसिया, अंकित खरवार, सनी आदि पात्रों ने अपने अभिनय से दर्शकों को काफी प्रभावित किया। उक्त अवसर पर मन्नू सिंह, दामोदर सिंह मास्टर, हे राम सिंह, आनंद मोहन सिंह, मिथिलेश गहमरी, आनंद गहमरी, दुर्गा चौरसिया,गपक सिंह,कुंदन सिंह, अशोक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।