गाजीपुर। जमानियां कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित गंगा सेतु से शुक्रवार की शाम करीब 5ः30 बजे 18 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से गंगा नदी में छलांग लगा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस शव की खोजबीन में जुट गई।
जानकारी के अनुसार दिलदारनगर गांव का रहने वाला अमित कुमार सिंह (18) पुत्र जय सिंह मौर्य वाराणसी में रह कर कक्षा 11 में पढ़ता था और गुरुवार की शाम वह अपने घर जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन से निकला लेकिन दिलदारनगर स्टेशन पर उतरने के बजाय वह जमानिया रेलवे स्टेशन उतर गया। जिसे बाद वह हेतिमपुर गांव स्थित गंगा सेतु पर पहुंच गया। जहां राहगीर को अपना बैग व अन्य सामान देकर घर वालों को देने की बात कह कर वह गंगा नदी में छलांग लगा दिया। जिसके बाद राहगीर घबरा गये और उसका सामना छोड़ कर वहां से भाग निकले। वही सेना की भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवकों ने देखा और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के सामना को कब्जे में ले लिया। आधार कार्ड से युवक की पहचान हुई। पुलिस युवक के शव की खोजबीन में जुट गई है। सूचना मिलते ही युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे है। समाचार लिखे जाने तक शव की खोज बीन जारी थी। इस संबंध में युवक के नाना अंगद सिंह ने बताया कि युवक दीपावली में घर नहीं आने वाला था लेकिन वह अचानक आ गया और इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है। जिससे परिवार में दुखो का पहाड़ टूट गया है। मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा‚ बसपा वाराणसी मंडल प्रभारी धनंजय मौर्य‚ बृजेश कुमार‚ अनिल कुमार कुशवाहा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।