Skip to content

तब छात्रवृत्ति पाने से वंचित हो जायेगें छात्र

गाजीपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव गाजीपुर ने बताया कि 26.10.2021 द्वारा छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र की हार्ड कापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्राओं को समसत विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं आनलाईन आवेदन प्राप्त कर सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि 03.12.2021 तक निर्धारित की गयी हैं, जबकि संस्था के लॉगिन पर अनुसूचित जाति 18332, सामान्य वर्ग 7791 तथा अनुसूचित जनजाति 662 डाटा सत्यापित करने हेतु पेन्डिंग है।

उपरोक्त डाटा यदि 03 दिसम्बर 2021 तक विद्यालय द्वारा पात्र छात्रों का अग्रसारित नही किया जाता है तो छात्र छात्रवृत्ति पाने से वंचित हो जायेगें जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी संस्था की होगी। उन्होने पूर्व दूशम (कक्षा-9-10) छात्रों द्वारा किये गये आनलाईन आवेदन का स्कूटनी के पश्चात संदेहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र/विद्यालय के लॉगिन पर प्रदर्शित किया जाना एवं आनलाईन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा 03.12.2021 से 10 दिसम्बर, 2021 तक किया जाना है।