जमानियां(गाजीपुर)। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित खंड शिक्षा कार्यालय के पास सर्व शिक्षा अभियान का हजारों स्कूली बैग फेंका हुआ मिलने की खबर वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रकरण की जांच कर आख्या रिपोर्ट मांगी है।
ज्ञात हो कि खंड शिक्षा कार्यालय एवं ब्लाक संसाधन केंद्र के पास हजारों स्कूली बैग फेंके जाने का मामला संज्ञान में आने के बाद एक ओर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूरे मामले की जानकारी मांगी है और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की बात कही है। वही महकमे के अधिकारी‚ कर्मचारी मामले की लीपापोती करने में जुट गये है। खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव के अनुसार बैग 10 मई की दोपहर जली थी। तो सवाल खड़ा होता है कि दिसंबर माह में बैग को क्यों बाहर फेंका गया। उसे तत्काल ही डिस्पोजल क्यों नहीं किया गया? फेंके गये बैग में बच्चों ने अच्छा बैग कैसे खोज कर निकाला और ले गये। फेंके गये बैग में अधिकतर बैग फटे हुए है न की जले हुए। ऐसे में उसे जला बना कर विभाग के अधिकारी कर्मचारी क्या साबित करना चाह रहे है। यदि जला हुआ बैग फेंका गया है तो फटा हुआ बैग कहा से आया? ऐसे बहुत से सवाल है जो लोगों के जेहन में कौंध रहे है। अपनी कमियों को दुरुस्त करने के बजाय लीपापोती करने में लगे हुए है। हालांकि की बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रकरण संज्ञान में लेने के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।