Skip to content

प्रत्याशी के साथ 1 प्रस्तावक व निर्दल प्रत्याशी के साथ 2 प्रस्तावक नामांकन कक्ष में करेगें प्रवेश

गाजीपुर। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एम पी सिह की अध्यक्षता में जनपद के समस्त विधानसभा क्षेत्रो में तैनात किये गये एफ एस टी, एस एस टी तथा नामांकन स्थल पर लगाये गये अधिकारियो/पुलिस बल के साथ बैठक राइफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ।

उन्होने समस्त एस एस टी टीम को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी अधिकारी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के गाईड लाईन का शत-प्रतिशत पालन करते हुए पूरी निष्पक्षता एवं ईमानदारी के साथ कार्य करेगे। अधिकारी ऐसा कोई कृत्य नही करेगे जिससे चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित हो। जॉच के दौरान वही करे जो सही है। संदिग्ध प्रतीत होने पर महिलाओ की तलाशी महिला आरक्षी द्वारा ही किया जाये। उन्होने मुख्यालय पर नामांकन स्थल पर लगाये गये पुलिस अधिकारियों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होने बैरिकेटिंग व रूट डायवर्जन की जानकारी लेते हुए कहा कि नामांकन स्थल से 500 मीटर के दायरे में लगाये गये बैरिकेटिंग में प्रत्याशी के एक वाहन के अलावा कोई भी वाहन, भीड़, जुलूस के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा। नामांकन के लिए राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी के साथ केवल 01 प्रस्तावक तथा निर्दल प्रत्याशी के साथ 02 प्रस्तावक नामांकन कक्ष में प्रवेश करेगे।
उन्होने निर्देश दिया कि एफ एस टी टीम अपने-अपने विधान सभा क्षेत्रो में भ्रमणशील रहते हुए नकदी का अवैध आदान प्रदान, शराब का वितरण या अन्य कोई संदेहास्पद वस्तुएॅ या शस्त्रो इत्यादि की आवाजाही पर निगरानी रखते हुए तथा मतदाताओ को लुभाने एवं घूस देने के लिए प्रयोग में लाई जा रही वस्तुओ का पता लगाते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करेगे। उन्होने एफ एस टी टीम वाहनो पर जनपद स्तर पर स्थापित काल सेन्टर जिसका नम्बर 1950 है को एक बैनर पर प्रिन्ट करते हुए चस्पा करने का निर्देश दिया। इस नम्बर पर निर्वाचन से सम्बन्धित किसी भी शिकायतकर्ता द्वारा अपना शिकायत दर्ज कराया जा सकता है जिससे तत्काल कन्ट्रोल रूम द्वारा उस क्षेत्र में तैनात एफ एस टी टीम को अवगत करा दिया जायेगा। उन्होने लगाये गये सभी टीमो के प्रभारी अधिकारी से प्रतिदिन की रिपोर्ट अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के आर ओ को तहसील मुख्यालय पर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया जो तहसील मुख्यालय से जिला मुख्यालय पर भेजी जायेगी। यह सब बाते जिला निर्वाचन अधिकारी एम पी सिंह ने राइफल क्लब सभागार मे जनपद में गठित की गयी एफ एस टी, एस एस टी, एवं नामांकन स्थलो पर लगाये गये अधिकारियों को उनके कार्याे एवं दायित्वो का बोध कराते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाईड लाईन का शत-प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया।
बैठक मे पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, उपजिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व, एस0पी0सिटी गोपी नाथ सोनी,ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट, डी0एफ0ओ0, एस0पी0 ग्रामीण राजधारी चौरसिया सभी उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी उपस्थित थे।