गाजीपुर। थाना मुहम्दाबाद पुलिस द्वारा बुद्धवार को 01 अर्न्तराज्जीय गांजा तस्कर को 234.250 kg गाजा व एक अदद बोलेरो के साथ गिरफ्तार किया गया।
विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल निर्देशन में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी/वाहनों की चेकिंग के दौरान 16-02-2022 को प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र मय हमराही कर्मचारीगण के साथ SST टी के अधि0/कर्म0गण के साथ मिलकर तिवारीपुर बैरियर पर चेकिंग की जा रही थी कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि बंगाल नम्बर की बोलोरो मे कम्बलो मे छिपाकर गांजा उड़ीसा से लाया जा रहा है। इस सूचना से मजिस्ट्रेट व अन्य चेकिंग टीम को अवगत कराते हुए तथा सरकारी नं 9454401625 पर सी0ओ0 मुहम्मदाबाद को सूचना से अवगत कराते हुए मौके पर आने हेतु अनुरोध किया गया। थोड़ी देर मे सीओ रविन्द्र कुमार वर्मा हमराह मौके पर आये। सम्पूर्ण टीम द्वारा बैरियर पर वाहनों को रोककर चेकिंग किया जाने लगा, थोड़ी देर में गाजीपुर की तरफ से एक बोलरो संख्या WB52K1518 तेज गति से आती दिखाई दी। जिसे बैरियर गिरा कर टार्च की रोशनी से इशारा किया गया तो उक्त गाड़ी चालक बैरियर से 20 मीटर पहले ही गाड़ी रोककर भागने लगा कि पुलिस टीम द्वारा एकबारगी घेरकर गाडी के पास पहुंचे। एसआई कृष्ण प्रताप सिंह, का0 नीरज व का0 दिवाकर कुमार भागते हुए व्यक्ति का पीछा किये। अन्य लोग गाड़ी के चालक के बगल की सीट पर बैठे व्यक्ति को 16.02.2022 को समय करीब 04.10 बजे गाड़ी मे ही पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना गोलू राय यादव पुत्र कामेश्वर राय उर्फ सुदामा यादव निवासी डेरनी थाना डेरनी जि0 छपरा बिहार बताया तथा भागे हुये व्यक्ति का नाम विनोद राय यादव पुत्र चन्द्रशेखर राय निवासी वालीटोला डेरनी थाना डेरनी जि0 छपरा बिहार बताया। भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि गाड़ी के अन्दर कम्बल के नीचे छिपाकर गांजा रखा है जिसे हम दोनों उड़ीसा से ला रहे है गाड़ी बोलेरो नं0 WB52K1518 को खोलकर चेक किया गया तो कम्बलों के बीच मे खाकी रंग के टेप से कसे कुल 23 बन्डल गांजा 234.250kg बरामद हुआ। अभियुक्त गोलू उपरोक्त को उसके जुर्म धारा 8/20 NDPS Act से अवगत कराते हिरासत पुलिस मे लिया गया। भागा हुआ व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर गलियों मे कहीं भाग गया । बरामद नाजायाज गाँजा के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 30/2022 धारा 8/20 NDPS Act बनाम गोलू राय यादव तथा भागे हुये अभियुक्त विनोद राय यादव के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।