Skip to content

स्वीप नोडल अधिकारी के नेतृत्व में हुई मतदाता जागरूकता रैली

जमानियां(गाजीपुर)। विधानसभा चुनाव में वोटरों की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जनपद गाज़ीपुर में सरकारी,गैर सरकारी सामाजिक संगठनों एवं शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रचार प्रसार का कार्य जारी है।
इसी बीच स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां गाज़ीपुर एवं महिला महाविद्यालय हेतिमपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक सेविकाओं द्वारा तहसील मुख्यालय पर संयुक्त रैली निकालकर निवासितों को अनिवार्य मतदान हेतु प्रेरित किया गया।

इस संदर्भ में हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो संजीव सिंह ने बताया कि स्वीप नोडल अधिकारी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अतिरिक्त महाविद्यालय स्तर मतदाता जागरूकता सहित पोस्टर,निबंध,बाद विवाद आदि प्रतियोगिता के माध्यम से शिक्षार्थियों सहित जन साधारण को जागरूक करने का महनीय कार्य हमारे कार्यक्रम अधिकारी गण रोवर्स रेंजर्स प्रभारी एन सी सी आफिसर आदि तल्लीनता पूर्वक कर रहे हैं। व्यक्तिगत तौर पर मैं जनपद के सम्मानित मतदाताओं से अपील करता हूं कि 7 मार्च को अनिवार्य मतदान करें एवं लोकतंत्र का यह उत्सव उत्साह पूर्वक मनाएं।राष्ट्रीय सेवा योजना टीम का नेतृत्व सचिन सिंह यादव ने बखूबी किया। महाविद्यालय स्तर पर संचालित इस कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ अरुण कुमार एवं डॉ रविन्द्र कुमार मिश्र, रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ नीतू सिंह सहयोगी अधिकारी एन सी सी कैप्टन डॉ अंगद प्रसाद तिवारी, मनोज कुमार सिंह, इंद्रभान सिंह, कमलेश प्रसाद आदि सक्रिय सहयोग प्रदान कर रहे हैं।