गहमर(गाजीपुर)। मतदान के दिन फर्जी मतदान को लेकर बारा गांव के मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान कर रहे पांच युवतियों सहित दो युवकों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने पर उनको छुड़ाने के लिए भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं के बीच करीब 2 घंटे तक गहमर थाने में हाई प्रोफाइल ड्रामा चलता रहा। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को तीतर बीतर कर स्थिति पर नियंत्रण पाया।
ज्ञात हो कि मतदान के दिन थाना क्षेत्र के बारा, गोड्सरा और गहमर में फर्जी मतदान कर रहे 5 युवतियों और 5 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मंगलवार की सुबह 5 युवतियों को निजी मुचलके पर थाने से ही छोड़ दिया गया । अन्य युवकों की रिहाई को लेकर सपा समर्थक थाने पर जम गए। इस दौरान पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिह थाने पहुंच कर कोतवाल से पूरी जानकारी ली उनके जाने के बाद बारा प्रधान आजाद खां व पूर्व मंत्री पुत्र रितेश सिंह भी थाने पहुंचे।थोड़ी देर बाद विधायक सुनीता सिंह और उनके पति परीक्षित सिंह अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच कर पकड़ी गई महिलाओं के छोड़ने का विरोध करने लगे। विधायक के साथ आये समर्थकों ने कोतवाली मे मौजूद बारा प्रधान व पूर्व मंत्री पुत्र के साथ अभद्रता करते हुए जमकर बवाल किया।
इस घटना में शामिल महमूद पुत्र शरबत महमूत व अब्दुल वहाब पुत्र मैनुद्दीन निवासी गण बारा को हिरासत मे लेकर सुसंगत धाराओं मे पुलिस ने चलान किया। इसी क्रम में कोतवाली क्षेत्र के गोड़सरा गांव के जूनियर हाईस्कूल के मतदान केन्द्र पर फर्जी मतदान कर रहे राशिद खां पुत्र जलाल खां, एहतसाम खां पुत्र जलाल खां निवासी गोड़सरा को पुलिस ने हिरासत मे लिया जिन्हें मंगलवार को सुसंगत धाराओं मे चलान किया।