जमानियाँ(गाजीपुर)। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की सुबह करीब 6:05 बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास से वांछित पाँच अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
ज्ञात हो कि रविवार की सुबह ग्राम चितावनपट्टी प्रधान प्रतिनिधि अशोक यादव(45) महेवा स्थित महेश्वर धाम से पूजा करके बाइक से अपने साथी के साथ वापस घर लौट रहे थे तभी रास्ते में महेवा चट्टी के पास नहर पुलिया के समीप घात लगाये अपाचे सवार बदमाशों ने गोली मारकर फरार हो गये। गोली दाहिने सीने के पास लगी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। इनका इलाज वाराणसी स्थित ट्रामा सेन्टर में चल रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस कप्तान रामबदन सिंह मौके पर पहुँचे तथा जल्द खुलाशा करने का कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल अशोक यादव से मिली जानकारी पर पूछताछ शुरु कर दी तथा मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की धड़ पकड़ तेज कर दिया। कोतवाली प्रभारी सम्पूर्णानन्द राय ने बताया कि मु0अ0सं0 102/2022 धारा 34,147,148, ,307 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट अभियोग के वांछित अभियुक्त सुरेश यादव पुत्र स्व0 राजनेत यादव, शिवमंगल यादव उर्फ लड्डू पुत्र स्व0 राजनेत यादव, शम्भू यादव पुत्र स्व0 गहबर यादव, संजय यादव पुत्र स्व0 रामजीयन यादव नि0गण ग्राम चितावनपट्टी थाना जमानिया, इन्द्रमणि सिंह पुत्र स्व0 रामपति यादव नि0 ग्राम मतसा थाना जमानियां की गिरफ्तारी किया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त शिवमंगल यादव उर्फ लड्डू के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। जिससे धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी करते हुए जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाले टीम में कोतवाली प्रभारी के अलावा उ0नि0 नन्दलाल कुशवाहा, हे0का0 राजेश कुमार सिंह, हे0का0 बालेन्द्र कुमार शर्मा, का0 सुभाष यादव, का0 सागर भारती, का0 निरंकार शुक्ला, रि0आ0 राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।