जमानियां(गाजीपुर)। स्थानीय तहसील स्थित रामलीला मैदान में भैदपुर पीड़ित महिलाओं और बच्चों समेत भाकपा (माले)के कार्यकर्ताओ का विभिन्न मांगों को लेकर तहसील के पास स्थित रामलीला मैदान में जारी अनिश्चितकालीन प्रदर्शन 9 वें दिन गुरुवार को भी जारी रहा।
भाकपा (माले) ब्लॉक सचिव मुराली बनवासी ने कहा कि भैदपुर में गरीबों पर पुलिस तांडव की घटना के साथ -साथ लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ जिन्होंने पेपर आउट की खबर प्रकाशित किया था। ऐसे निष्पक्ष पत्रकारों को भी योगी सरकार की पुलिस ने जेल भेज दिया भाकपा (माले) उनकी बिना शर्त रिहाई के लिए पूरे प्रदेश में जारी आंदोलन संघर्ष का पूर्ण समर्थन करती है। कहा कि बलिया के पत्रकार बंधुओं को रिहा करने की मांग करतीं हैं उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पुलिस बर्बरता, और तांडव की घटना, को गंभीरता से लेने और बर्बरता के लिए जबावदेह के खिलाफ कार्रवाई के बजाय, बचाने का रास्ता अख्तियार कर अपना गरीब विरोधी घिनौना चेहरा उजागर कर दिया है पुलिस अधीक्षक की संवेदनहीनता के चलते जिले में रोज ब रोज हत्या और अपराध की घटनाएं बढ़ रही है । भाकपा (माले) जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर कारगर कदम उठाने, पुलिस अधीक्षक को हटाने, के लिए आन्दोलन के अगले चरण में 12 अप्रैल से आमरण अनशन शुरू किया जायेगा। पीड़ितों को न्याय नहीं मिला बेगुनाह गरीबों को बिना शर्त रिहा कर फर्जी व मनगढ़ंत मुकदमे वापस नहीं लिया गया तो, तथा इस लड़ाई में तमाम इंसाफ पसंद, लोकतंत्र पसंद लोगों को शामिल किया जाएगा। धुस्का के मदन चंद मुसहर की हत्या के मामले में पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में गंभीर चोट के कारण मौत जिक्र किया। इस अवसर पर आशा,संजीरा देवी, अंगद बिंद, नीलम देवी, लालजी बनवासी, नीलम जीराति देवी सुकरा देवी,सुरजी देवी मीना, दुर्गा देवी, मुराही , विजय कुमार, बनवासी, विजयी वनवासी,लालू बिंद ,रामनगीना पासी, राम अवध बिंद, महेंद्र राम लालू बिंद ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता रामनगीना पासी एवं संचालन विजयी ने किया।