Skip to content

मलिन बस्ती में डोर टू डोर संपर्क कर नामांकन के लिए किया गया प्रेरित

जमानियां(गाजीपुर)। क्षेत्र के पचोखर गांव में शुक्रवार को स्कूल चलो अभियान के तहत एबीएसए अपनी टीम के साथ पहुंचे और गांव के मलिन बस्ती में डोर टू डोर संपर्क कर अभिभावकों सहित बच्चों को पढने के लिए प्रेरित किया।

कम्पोजिट विद्यालय पचोखर के प्रधानाध्यापक कृष्णा गुप्ता ने बताया कि एबीएसए प्रभाकर यादव के नेतृत्व में शिक्षा विभाग की टीम ने पचोखर गांव स्थित मुसहर बस्ती में डोर टू डोर जा कर अभिभावकों को प्रेरित किया कि अपने बच्चों को शिक्षित करें ताकि वे समाज में आगे बढ़ सके। इस संबंध में एबीएसए प्रभाकर यादव ने बताया कि गांव के मलिन बस्तियों में लगातार शिक्षा विभाग के अध्यापक जा कर अभिभावकों को प्रेरित कर रहे है। जिसका लाभ भी मिल रहा है और लगातार नामांकन की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस दौरान प्रेरित होकर 26 बच्चों का अभिभावकों ने नामांकन कराया। इस अवसर पर अजय कुमार‚ आशिष कुमार‚ प्रमोद कुमार तिवारी‚ संजय कुमार तिवारी‚ राम प्रसाद ‚ मनीष‚ राकेश रजंन केशरी आदि मौजूद रहे।