Skip to content

आगलगी में जलकर सबकुछ हुआ स्वाहा

जमानिया(गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के जीवपुर गांव के राष्ट्रीय राजमार्ग 97 (24) पर शनिवार की 12 बजे रात को अज्ञात कारणों से लगी आग से 15 लोगों की तीन गोमती के साथ 22 झोपड़ियां व 9 बकरियां जलकर राख हो गई।

झोपड़ियों में रखे गैस सिलेंडर भी फटके चकनाचूर हो गए । लोगों के रिहायशी झोपड़ियां जलने वाले मे विदेशी यादव की तीन बकरी वह पांच झोपड़ी नंदू शर्मा की गोमती जिससे साइकिल मरम्मत का कार्य करते थे। उषा देवी की एक रिहायसी झोपड़ी ₹50000 नगद व घर में बेटी की शादी के लिए रखे सारा सामान जलकर राख हुए उषा देवी की पुत्री की 15 मई को शादी थी, जिसमें शादी के लिए सारा सामान इकट्ठा कर अपनी झोपड़ी में रखी थी। वही दिनेश डोम की एक झोपड़ी सोनू डोम की एक झोपड़ी रामविलास बिंदकी एक झोपड़ी शिव कुमार लक्ष्मण योगिंदर की चार झोपड़ी व एक गोमती मुन्ना यादव एक झोपड़ी व बगल में रखे 1 बीघा गेहूं के बोझ भी जलकर राख हो गए वही कुमार यादव की 6 बकरियां और चार झोपड़ी 12,000 नगद भी झोपड़ी में जलकर राख कान्ता यादव एक झोपड़ी महेंद्र यादव एक झोपड़ी व मुलायम यादव जो गोमती में चाय पानी की दुकान किए थे उनकी भी गोमती जलकर राख हो गई आग लगने की खबर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी तो पहुंची लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था और प्रशासन के शासन के ऊपर है कि पीड़ितों को कितना मुआवजा देकर उनके जले सामानों की भरपाई करता है। मौके पर जमानिया के तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा पहुंच कर लोगों के जले हुए सामानों की तहकीकात की तथा सरकार की तरफ से सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया