Skip to content

मिट्टी के खनन या परिवहन के लिए करे आनलाईन आवेदन

गाजीपुर 30 मई, 2022 (सू.वि)। जिलाधिकारी एम. पी. सिंह ने सूचित किया है कि भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उ0प्र0 खनिज भवन, लखनऊ द्वारा किसानो के हित मे साधारण मिट्टी के खनन/ परिवहन के लिए विभागीय पोर्टल पर आनलाईन आवेदन कर पंजीकरण की निम्न प्रक्रिया अपनायी जायेगी।

विभागीय पोर्टल upminemitra.in पर किसानों के निजी उपयोग हेतु स्वयं की भूमि से साधारण मिट्टी के खनन/परिवहन की अनुमति हेतु पंजीकरण के ब्लाक पर अप्लाई कर पंजीकरण करना होगा। इस हेतु खनन योजना एवं अनुज्ञा पर की आवश्यकता नहीं होगी। किसान अपने निजी उपयोग हेतु स्वयं की भूमि से साधारण मिट्टी के खनन/परिवहन हेतु आवेदन कर सकेगे, जिस हेतु पंजीकरण करने के पूर्व किसानों को नाम, पता, मोबाईल नम्बर भरकर लॉगिन बनाना होगा। लॉगिन करने के उपरान्त प्रपत्र प्रदर्शित होगा जिसमें आवेदक का नाम, मोबाईल नम्बर साधारण मिट्टी की मात्रा, खतौनी, खनन का प्रयोजन, आवेदित खनन क्षेत्र का पूर्ण विवरण यथा जनपद, तहसील, ग्राम,गाटा नम्बर, गन्तव्य स्थान फीड करना अनिवार्य होगा। उपरोक्त मे उल्लिखित जानकारियों को भरकर किसान द्वारा आवेदन submit किया जाना होगा, जिसके पश्चात किसान का पोर्टल से स्वजनित पंजीकरण प्रमाण-पत्र प्राप्त होगा। पंजीकरण प्रमाण- पत्र ही परिवहन प्रपत्र के रूप मे मान्य होगा। पंजीकरण प्रमाण-पत्र जनित होने से पूर्व गाटा नम्बर फीड करने के उपरान्त सिस्टम द्वारा भूलेख की API च्प् से भू-स्वामी के विवरण मिलान किया जायेगा। आवेदक एवं भू-स्वामी भिन्न होने की दशा मे पंजीकरण प्रमाण-पत्र जनित नहीं होगा। किसी गाटा नम्बर पर एक से अधिक खातेदार होने की दशा मे आवेदक के पक्ष मे सह- खातेदारों की सहमति का शपथ- पत्र अपलोड करने के साथ सह-खातेदारों के नाम को भी फीड करना होगा। किसान द्वारा आवेदित साधारण मिट्टी की मात्रा के उपयोग हेतु जनित पंजीकरण प्रमाण-पत्र की वैधता दो सप्ताह होगी। जिलाधिकारी द्वारा किसी समय पोर्टल पर प्रदर्शित पंजीकृत मामले की आवश्यकतानुसार जॉच कर नियमानुसार कार्यवाही कर सकते है। उपरोक्तानुसार दी गयी व्यवस्था के अन्तर्गत किसान साधारण मिट्टी का निजी उपयोग निःशुल्क कर सकते है।
…………………….