Skip to content

लागबुक जमा न होने पर, नही होगा भुगतान

गाजीपुर 01 जून, 2022 (सू.वि)। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिन वाहन स्वामियों के बोलेरो, स्कार्पियों, सूमो, बस, मिनी बस, ट्रक, डी0 सी०एम० एवं पीकप अधिगृहीत कर प्रयोग में लायी गयी थी। उनमें ईंधन की आपूर्ति करने हेतु जिलापूर्ति अधिकारी/प्रभारी अधिकारी ईंधन व्यवस्था के द्वारा लागबुक जारी किया गया था।

मतदान समाप्ति के पश्चात् लागबुक जमा किया जाना था, जिन वाहन स्वामियों ने अभी तक अपना लागबुक जमा नहीं किया है, वे दो दिवस के अन्दर लागबुक बैंक डिटेल के साथ जिलापूर्ति अधिकारी/प्रभारी अधिकारी ईंधन व्यवस्था के यहां जमा कर देंवे, अन्यथा इनके किराये-भाड़े का भुगतान किये जाने पर कोई विचार नहीं किया जायेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी वाहन स्वामियों की होगी। बगैर लागबुक के वाहनों के किराया भाड़ा का बिल बनाया जाना सम्भव नहीं है।