गाजीपुर 01 जून, 2022 (सू.वि)। वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत दक्षता/कौशल विकास/उद्यमिता विकास प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना में चिन्हित उत्पाद जूटवाल हैगिंग सम्बन्धित सामान्य तकनीकी प्रशिक्षण, क्राफ्ट की बेसिक एवं एडवांस ट्रेनिंग एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण हेतु 06.06.2022 तक विभागीय वेबसाइट https://diupmsme.upsdc.gov.in तथा https://msme.up.gov.in पर आवेदन आमंत्रित है।
दिनांक 09.05.2022, 13.05.2022 तथा 26.05.2022 को सम्पन्न हुए साक्षात्कार में छूटे हुए अभ्यर्थियों तथा नये आवेदन करने वाले समस्त पात्र आवेदकों का प्रशिक्षण हेतु साक्षात्कार गठित चयन समिति द्वारा दिनांक 07.06.2022 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से सम्पन्न किया जायेगा। ऋण प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थियों का चयन में वरीयता प्रदान की जायेगी। कृपया सभी पात्र अभ्यर्थी नियत तिथि को अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ समय से उपस्थित होने का कष्ट करें। पूर्व में इस योजनान्तर्गत तथा समान प्रकृति की योजना में प्रशिक्षण एवं टूलकिट प्राप्त चुके अभ्यर्थी स्वयं तथा उनके पति/पत्नी चयन हेतु पात्र नहीं है