जमानिया(गाजीपुर)। राम जानकी मंदिर बेटाबर के प्रांगण में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ निमित्त कलश यात्रा निकाली गई यात्रा यज्ञ मंडप से शुरू होकर जमानिया गंगा घाट पहुंची जहां से जल लेकर श्रद्धालु फिर यज्ञ मंडप पर पहुंचे यात्रा में श्रद्धालुओं द्वारा भक्ति में जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया।
यात्रा का नेतृत्व महामंडलेश्वर श्री शिवा रामदास फलाहारी बाबा कर रहे थे यज्ञ की महिमा बताते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अशांति रूपी चिंगारी को शांत करने व संकट रूपी बादल को तितर-बितर करने हेतु ऋषि यों द्वारा प्रणत यज्ञ ही सामर्थ्य वान है। यज्ञ मानव जीवन को सफल बनाने हेतु एक आधारशिला है। दुख दरिद्र और कष्टों से छुटकारा मिलता है यज्ञ के धुए से वायु के हानिकारक जीवाणु नष्ट होते हैं। अग्निहोत्र से वायु वृष्टि जल शुद्ध होकर औषधियां भी शुद्ध होती हैं उन्होंने बताया कि अरणी मंथन के बाद यज्ञ मंडप में मंत्रोचार शुरू हो जाएगा। 2 जून से प्रतिदिन रामलीला व रासलीला का आयोजन होगा व शाम को प्रवचन होगा। उन्होंने कहा कि 7 जून को सुंदरकांड व पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है।