गाजीपुर 04 जून, 2022 (सू.वि)। परियोजना अधिकारी यूपी नेडा गाजीपुर ने बताया है कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, द्वारा इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल से आई0टी0आई0/इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की शैक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यार्थियों को 45 दिवसीय पूर्ण आवासीय एवं निःशुल्क सूर्यमित्र प्रशिक्षण दिये जाने की योजना संचालित है।
संतोषजनक रूप से उक्त 45 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत प्रशिक्षुको को देश की विभिन्न सौर ऊर्जा कंपनियों मे रोजगार के अवसर प्राप्त होते है तथा प्रशिक्षार्थी अपना स्वरोजगार भी कर सकते है। आवेदकों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। प्रशिक्षण हेतु प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक प्रशिक्षार्थी, मोबाइल नम्बर एवं व्हाटसाप नम्बर – 8004949089 तथा ई मेल- ी0ऋबीपदींज/तमकपििउंपसण्बवउ पर सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अर्न्तगत वित्तीय वर्ष 2022-23 मे कुल 06 बैच, जिसमें (6’27) कुल 162 प्रतिभागियों को चयन कर प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। प्रथम बैच माह जून, 2022 से प्रारम्भ किया जाना संभावित है। प्रतिभागियों का चयन प्रथम आगत प्रथम पावत के आधार पर किया जायेगा। प्रशिक्षण सत्र प्रथम 06 जून से 11 जून, 2022 तक तथा द्वितीय सत्र 20 जून से 25 जून, 2022 तक तथा तृतीय सत्र 04 जुलाई से 09 जुलाई, 2022 तक चलेगा प्रत्येक सत्र मे 30 प्रतिभागी होंगे। पाठ्यक्रम दो पाली मे आयोजीत होगा। प्रथम पाली मे पंजीकरण, नवीन एवं नवीकरणीण ऊर्जा सामान्य जानकारी, ऑनग्रिड सोलर रूफटॉप संयंत्रों की स्थापना का विवरण, सोलर सट्रीट लाईट एवं सोलर पम्प की स्थापना व मरम्मत, उर्जा दक्ष एल.ई.डी. बल्ब, ट्यूब लाईट, सोलर पैनल इत्यादि की बनावट का सामान्य ज्ञान, एल.ई.डी. बल्ब/ट्यूब/ झालर एसेम्बली का व्यवहारिक प्रशिक्षण, विद्युल मीटर रीडिंग, बनावट कार्य प्रणाली व नेट मीटर के सम्बन्ध मे प्रशिक्षण एवं द्वितीय पाली मे आफग्रिड ऑनग्रिड सोलर पीवी संयंत्रों एवं की कार्य प्रणाली एवं उसके अवयव, ऑनग्रिड सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना का विवरण, सोलर स्ट्रीट लाईट एवं सोलर पम्प की स्थापना व मरम्मत, इलेक्ट्रानिक पार्ट्स पीसीबी एवं सोल्डरिंग का प्रशिक्षण, एल.ई.डी. बल्ब/ ट्यूब/ झालर एसेम्बली का व्यवहारिक प्रशिक्षण, परीक्षा व मूल्यांकन एवं प्रमाण -पत्र वितरण होगा। पंजीकृत शुल्क के रूप मे प्रत्येक प्रशिक्षु द्वारा रू. 500/- का डी.डी. (यूपीनेडा, चिनहट, लखलऊ) अथवा नगद जमा किया जायेगा। पंजीकरण शुल्क प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक पूर्ण होने के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को अन्तिम दिन वापस की जायेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे प्रशिक्षणार्थियों को आने- जाने का कोई भुगतान देय नही होगा।