Skip to content

बिजली विभाग की टीम से उलझने पर कोतवाली में दिया गया तहरीर

जमानिया(गाजीपुर)। क्षेत्र के लहुवार गांव में बिजली विभाग की टीम शुक्रवार को राजस्व वसूली‚ विद्‍युत चोरी‚ अनमीटर्ड से मीटर संयोजन के लिए पहुंची। जहां एक परिवार के लोग बिजली विभाग की टीम से उलझ गये और बहस करने लगे। जिससे कार्य प्रभावित हो गया। जिसके बाद कोतवाली में अधिशासी अभियंता ने सरकारी कार्य बाधा पहुंचाने की लिखित तहरीर दी। जिस पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अधिशासी अभियंता ई महेन्द्र मिश्र ने बताया कि गांव में बिजली चेकिंग के साथ बकाया राजस्व वसूली‚ विद्‍युत चोरी अभियान तथा अनमीटर्ड से मीटर संयोजन करने के लिए 11 केबी फीडर बेटाबर के लहुवार गांव में जांच की गई। इस दौरान विजयकान्त राय के घर मीटर स्थापित करने के लिए जब टीम पहुंची तो उपभोक्ताओं ने मीटर स्थापित करने से रोक दिया और गाली गलौज करने लगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की 100 दिवस के कार्ययोजना में गांव में मीटर स्थापित करने का कार्य किया जा रहा था। जिसमें गांव के विजयकान्त राय एवं उनके दो पुत्र विष्णुकान्त राय‚ कृष्णाकान्त राय द्वारा जोर जोर से चिल्लाकर मीटर स्थापित न करने के लिए दबाव बनाने लगे और गाली गलौज करते हुए मीटर स्थापित नहीं करने दिया। इसके साथ ही गांव के अन्य लोगों को भी मीटर न लगाने के लिए प्रेरित किया गया। जिससे शासन के मंशानुसार कार्य में अड़चन पैदा हुआ और दो घंटे टीम का कार्य बाधित हुआ। जिसको लेकर कोतवाली में लिखित तहरीर तीनों के विरूद्ध दी गई है। चेकिंग एवं जांच टीम में सहायक अभियंता राजस्व ई प्रवीण मौर्य‚ अवर अभियंता ई इन्द्रजीत पटेल‚ लाईनमैन जन्नत‚ मो सजमेर‚ नीरज यादव‚ सुनील कुमार आदि रहे।