जमानियां(गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शनिवार को नई सेना भर्ती ‘अग्निपथ’ का विरोध कर रहे युवाओं द्वारा प्लेटफार्म, मालगाड़ी एवं केबिन पर किये गये पथराव के मामले में पुलिस ने 17 अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गये 17 नामजद अभियुक्त एवं 25 अज्ञात अभियुक्तो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार स्टेशन चौकी प्रभारी वंशनरायन की तहरीर पर पकड़े गए युवकों के विरूद्ध विभिन्न कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पूछताछ के बाद रविवार की सुबह सभी पकड़े गये आरोपियों को जेल भेज दिया गया। ज्ञात हो कि रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म‚ मालगाडी सहित बाजार रेलवे क्रॉसिंग स्थित केबिन में पथराव करने के आरोप में इन युवकों को पकड़ा गया है। शनिवार की सुबह दर्जनों की संख्या में युवक रेलवे स्टेशन पहुंचे और नई भर्ती नीति के विरोध में पथराव करने लगे। इस दौरान कुछ युवक ने केबिन पर भी पथराव किया। जिसमें गेटमैन सोनू ने गेट बंद कर अपनी जान बचाई। पथराव की सूचना पर एसडीएम भारत भार्गव‚ सीओ हितेन्द्र सिंंह‚ दिलदारनगर आरपीएफ निरीक्षक बाल गंगाधर और जीआरपी चौकी प्रभारी शिव सागर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और युवकों को खदेड़ना शुरू किया। जिसमें करीब 17 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस संबंध में सीओ जमानियां हितेंद्र कृष्ण ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर पथराव करने वाले 17 युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़े गये युवकों में जमानियां कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी विवेकानंद यादव‚ पप्पू यादव‚ विकास यादव‚ नगर के दुरहिया के सैय्यद जेड‚ हरपुर निवासी श्रवण यादव‚ खिजिरपुर गांव निवासी यशवंत यादव‚ सोनू कुमार‚ सौरभ यादव‚ करंडा थाना क्षेत्र के बडेसर गांव निवासी विपिन यादव‚ धरम्मरपुर गांव निवासी श्रवण यादव‚ प्रदीप‚ दिलदारनगर थाना क्षेत्र के दिलदारनगर निवासी मनीष गुप्ता‚ संदीप कुमार‚ चंदौली जनपद धीना थाना क्षेत्र के बहोरा चंदेल निवासी अभय कुमार‚ रेमा गांव निवासी छाेटू विश्वकर्मा‚ नौशाद अली और वाराणसी के महमूरगंज निवासी अमन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।