गहमर(गाजीपुर)। क्षेत्र में इनदिनों अघोषित बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या से आम ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। दिन में दो से चार घंटे तक की बिजली गुल रहती है। सबसे बुरा हाल कामाख्या धाम और भदौरा फीडर का है। बिजली गायब रहने से कई काम काज ठप पड़े हैं। ग्रामीणों के अनुसार बिजली सप्लाई बिना कोई सूचना के ही कटौती की जा रही है। बिजली की सप्लाई न मिलने से कई व्यापारी व कई बिजली उपभोक्ता परेशान है।
भदौरा फीडर से भदौरा गांव, बाजार सहित कई गावो को विद्युत सप्लाई की जाती है। कभी कभी बिना कोई सूचना के ही कई घंटों तक बिजली गुल रहती है। दिन में चार से पांच घंटे की अघोषित कटौती से दुकानदारों व बिजली उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। तहसील क्षेत्र के अंजनी सिंह, रमेश मौर्य, सादाब,यासिर,पंकज अग्रहरी आदि लोगों का कहना है कि बिजली विभाग रोस्टर के अनुसार बिजली सप्लाई नहीं कर रहा है। एक तरफ गर्मी तो दूसरी तरफ बिजली से संबंधित कई काम काज अघोषित कटौती से नही हो पा रहे है। कभी-कभी सुबह के समय बिजली गुल रहने से पानी की विकट समस्या खड़ी हो गई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि बिजली की समस्या का समाधान कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जाए।