Skip to content

एन एच 24 पर डुहिया गॉव के पास गड्ढे में पलटा मिनी ट्रक

जमानिया(गाजीपुर)। राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर ङुहिया गांव के पास सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। विभागीय अधिकारियों को बार-बार सूचना देने के बाद भी गड्ढे को पाटा नहीं गया जिससे आए दिन लोग गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

सोमवार को सुबह सीमेंट लदा मीनिं ट्रक गड्ढे में पलट गया जिससे हजारों और रुपए का सीमेंट पानी में गिर गया संजोग रहा कि ड्राइवर को चोट नही आइ मिनी ट्रक जमानिया से गाजीपुर की तरफ सीमेंट लेकर जा रहा था जिले के अधिकारी जमानियाॅ तहसील से मुख्यालय प्रतिदिन आते जाते रहते हैं। लेकिन उनका ध्यान सड़क पर बने गड्ढे में नहीं जाता जिससे लोग गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सोमवार को सुबह सीमेंट लदा मीनिं ट्रक गड्ढे में पलट गया जिससे हजारों और रुपए का सीमेंट पानी में गिर गया संजोग रहा कि ड्राइवर को चोट नही आइ मिनी ट्रक जमानिया से गाजीपुर की तरफ सीमेंट लेकर जा रहा था जिले के अधिकारी जमानियाॅ तहसील से मुख्यालय प्रतिदिन आते जाते रहते हैं। लेकिन उनका ध्यान सड़क पर बने गड्ढे में नहीं जाता जिससे लोगों में रोष व्याप्त है ।गांव की नालियों की सफाई न होने के कारण नाली का गंदा पानी सड़क पर बहता है। जिससे करोडो में बनी सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई। गांव के ही अमित राय, भोलू राय, रामनाथ, कृष्णानंद, रामनाथ आदि ने विभागीय अधिकारियों से इस गांव की नालियों की सफाई करा कर गड्ढे को भरवाने की मांग की है।