गहमर(गाजीपुर)। योगी सरकार द्वारा थानों से दलालों को हटाने एवं अधिकारियों से जनता का सीधा संवाद स्थापित करने का फरमान सेवराई तहसील क्षेत्र के स्थानीय कोतवाली में असफल नजर आ रहा है।
थाने में इन दिनों दलालों की चांदी कट रही है वही फरियादी बेहाल हैं। ज्ञात हों की कोतवाली में तैनात प्रभारी पीपीएस विधिभूषण मौर्य के स्थानांतरण के बाद यहाँ का प्रभार एक अतिरिक्त निरीक्षक को मिला है। किसी जिम्मेदार अधिकारी की तैनाती न होने से दलाल सक्रिय हो गए हैं। फरियादियों को अपनी बात कहने के लिए दलालों के पास से होकर गुजरना पड़ रहा है। योगी सरकार के फरमान के बाद भी पुलिस और फरियादियों के बीच का रिश्ता नहीं सुधर रहा है। इसके कारण फरियादी पुलिस के पास जाने से कतराते हैं और इसका बेजा फायदा थाने में सक्रिय दलाल उठाते हैं। ये दलाल समय के इतने पाबंद है कि साहब के आफिस में बैठने से पूर्व ही 2 -3 केस यह अपने हाथ मे ले चुके होते है। यह फरियादियों का काम कराने के एवज में मोटी रकम वसूल कर रहे हैं और उसमें साहब भी खुश और दलाल भी मालामाल हो रहे हैं। लोगो ने नवागत पुलिस कप्तान से इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कारवाई की मांग की है।