Skip to content

शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए छात्र शीघ्र भरे छात्रवृत्ति फार्म

गाजीपुर 15 जुलाई 2022। शैक्षिक सत्र 2022-23 में पिछड़ी जाति पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत समय सारिणी शासन द्वारा जारी की जा चुकी है, जिसमें छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन पत्र वेबसाईट पर आनलाइन भरे जा रहे है।

अतः ऐसे पात्र छात्र-छात्रायें जिनके द्वारा शैक्षिक वर्ष 2022-23 में प्रवेश ले लिया गया है वह अपना छात्रवृत्ति आवेदन आनलाइन वेबसाइट पर भरते हुए इसकी हार्डकापी वांछित संलग्नकों सहित अपने विद्यालय पर जमा करना सुनिश्चित करें। प्रथम चरण की छात्रवृत्ति धनराशि का वितरण शासन द्वारा 11 अगस्त, 2022 को होना प्रस्तावित है। उन्होने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि शैक्षिक सत्र् 2022-23 के लिये छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने की कार्यवाही शीघ्र प्रारम्भ करने का कष्ट करे, ताकि पात्र छात्र-छात्राओं योजना का लाभ समयान्तर्गत प्राप्त हो सके।