Skip to content

मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने का निर्देश

गाजीपुर 20 जुलाई, 2022 (सू.वि)। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी/ईआरओ गाजीपुर, अपर उपजिलाधिकारी/ईआरओ, 376 वि0स0नि0क्षेत्र, जिला विद्यालय निरीक्षक/नोडल आफिसर स्वीप, गाजीपुर, समस्त तहसीलदार/एईआरओ गाजीपुर, डा0 अमित यादव, स्वीम कोआर्डिनेटर, रा0म0पी0जी0कालेज, गाजीपुर को पत्र प्रेषित कर बताया है कि दिनांक 05 जुलाई, 2022 द्वारा मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने के आयोग के विस्तृत दिशा निर्देश प्राप्त थे।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने की कार्यवाही दिनांक 01.08.2022 से प्रारम्भ किया जायेगा। इस महत्वपूर्ण अभियान में राजनैतिक दलों का सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता बढ़ाने हेतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा दिनांक 30.07.2022 तक राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर सहभागिता बढ़ाने हेतु सहयोग की अपेक्षा किया जाता है। उन्होने निर्देशित किया है कि दिनांक 01.अगस्त, 2022 को तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी तथा बूथ स्तर पर बी0एल0ओ0 द्वारा शुभारम्भ किया जाना है।