जमानियाँ (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील में चल रही दुकान, साइकिल स्टैंड, फोटो स्टेट आदि बिना नीलामी के ही बीते अप्रैल माह से चल रही है। जब अधिवक्ताओं ने इसका विरोध किया तो तहसील प्रशासन ने आनन फानन में मंगलवार को नीलामी की तारीख घोषित कर दी।
जानकारी के अनुसार मार्च माह में तहसील परिसर में चल रहे दुकानो का ठेका समाप्त हो गया। जिसके बाद तहसील की ओर से नीलामी की गई लेकिन किसी को आवंटन नही किया जा सका। जिस कारण से पुरानी चल रही दुकान ही आज तक चलती रही और सरकारी राजस्व की क्षति हो रही है। अधिवक्ताओं का कहना है कि नीलामी की सूचना प्रचलित समाचार पत्रों में करते हुए नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाना चाहिए। लेकिन ऐसा नही किया जाता है और अधिकारी गुप चुप तरीके से नीलामी अपने चहेतों को कर देते है। इस संबंध में तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा ने बताया कि नीलामी का नोटिस तहसील के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है। जिसके अनुसार कल नीलामी होगी। इसे पूर्व 21 तारीख को नीलामी होनी थी लेकिन किन्हीं कारणों से नीलामी नही हो पाई। जो कल होगी।