गाजीपुर। थाना भांवरकोल पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लूट हुई टाटा मैजिक लोडर ,घटना मे प्रयुक्त बोलरो वाहन, निशानदेही पर 83 कैरेट, 01 जैक व 02 अदद तंमचा तथा 04 कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तो व लुटेरो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मु0बाद के मार्गदर्शन में दिनांक 27.7.2022 को थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह मय हमराह के तलाश वाछित में मामूर थे कि ग्राम बसनिया के पास से अभियुक्त गण 1.दीपक बिन्द पुत्र स्व0 सर्वजीत बिन्द ग्राम सकरा थाना कोतवाली गाजीपुर उम्र करीब 25 वर्ष 2. मयंक दूबे उर्फ गोलू दूबे पुत्र अखिलेश दूबे ग्राम मुणवल थाना नन्दगंज गाजीपुर उम्र 23 वर्ष 3. धनन्जय यादव पुत्र केदार यादव ग्राम महुली थाना कासिमाबाद गाजीपुर उम्र 32 वर्ष 4. मनीष गौड पुत्र स्व0 रविन्द्र गौड निवासी देवली थाना कासिमाबाद गाजीपुर उम्र 26 वर्ष को समय करीब 01.30 बजे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम मे अभियुक्तो के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 119/2022 धारा 407 भादवि दि0 3.7.2022 को पंजीकृत हुआ बाद विवेचना व वाहन चालक के तहरीर व बयान से धारा 407 भादवि को विलुप्त कर धारा 395/412 भादवि की बढोत्तरी हुई थी, जिसमे लूट की गयी एक अदद टाटा मैजिक लोडर नं0 UP61AT0499 व घटना में प्रयुक्त एक अदद बोलेरो नं0 UP61BA2631 एवं अभियुक्त धनन्जय व दीपक के जामा तलाशी से कुल 02 अदद तमन्चा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बरामद असलहा के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 137/2022 धारा 3/25 आयुध अधि0 बनाम धनन्जय यादव पुत्र केदार यादव ग्राम महुली थाना कासिमाबाद गाजीपुर व मु0अ0सं0 138/2022 धारा 3/25 आयुध अधि0 बनाम दीपक बिन्द पुत्र स्व0 सर्वजीत बिन्द ग्राम सकरा थाना कोतवाली गाजीपुर पंजीकृत किया गया एवं अभियुक्त गणो के निशानदेही पर लूटे हुए 83 कैरेट व 01 अदद राड व एक अदद जैक बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह, उ0नि0 ओमकार तिवारी, का0 आकाश सिंह, का0 राजेश भारतीया, का0 अम्बुज मिश्रा, का0 अवधेश कुमार मौजूद रहे।