Skip to content

“गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार‘‘ हेतु प्रस्ताव उपलब्ध

गाजीपुर 01 अगस्त, 2022 (सू.वि)। उ0प्र0 शासन द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए ‘‘ गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार ‘‘ हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

जिसके हेतु अर्हता भारत का मूल नागरिक हो, उ0प्र0 राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किये जाने के वर्ष मे सामान्यतः निवास कराता रहा हो। मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र मे उसका उत्कृष्ट योगदान रहा हो तथा गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व मे उन्हे राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार न दिया गया हो। इसके अन्तर्गत प्रदेश मे निवासरत व्यक्यिों मे से कोई व्यक्ति जिसने मानवाधिकारो की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र मे सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो तथा इस हेतु पूर्णतः समर्पित रहे हो, को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा गुरू गोविन्द सिंह जी के जन्म दिवस (05 जनवरी) पर ‘‘ गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार ‘‘ प्रदान किये जाने व रूपये एक लाख का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति-पत्र दिये जाने की व्यवस्था की गयी है। उपरोक्त मापदण्डो को पूरा करने वाले पात्र महानुभाव प्रस्ताव मे अपने किये गये महत्वपूर्ण कार्यो का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ निर्धारित प्रारूप पर 4 प्रतियों मे निर्धारित अवधि से एक सप्ताह पूर्व तक जिला सूचना कार्यालय गाजीपुर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आवेदन पत्र के साथ आवेदक द्वारा जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक के माध्यम से इस बात का प्रमाण पत्र दिया जायेगा कि उनके विरूद्ध कोई अपराधिक मामला प्रचलित/लम्बित नही है और किसी भी अपराधिक मामले मे किसी न्यायालय द्वारा उन्हे दण्डित नही किया गया है।