जमानियाँ (गाजीपुर)। सुहवल थाना क्षेत्र के ग्राम डुहिया स्थित गंगा घाट पर मंगलवार की सुबह स्नान करते समय दो छात्र गंगा में डूब गये। घटना की जानकारी होते ही परिजनों व गाँव में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर एनडीआरएफ व गोताखोर की मदद से खोजबीन में जुट गये।
परिजनों ने बताया कि डुहिया गाँव के संजय राय का एकलौता पुत्र विशाल (18) व कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सुरवतपाली निवासी छात्र शिवम राय (18) जो जन्म से ही अपने नाना परमेश्वर राय निवासी डुहियां थाना सुहवल के यहाँ रहकर पढता था । दोनों आज डुहियां गाँव के ही विकास यादव के साथ गाँव के सामने घाट पर स्नान करने पहुंचे, तीनों स्नान करने लगे। इसी दौरान तीनों अचानक डूबने लगे तो शोर की आवाज सुनकर किनारे खेत में काम कर रहे किसान मौके पर दौड़ लाठी के सहारे तीनों को बचाने की कोशिश करने लगे जिसमें विकास तो लाठी के सहारे किसी तरह बच गया लेकिन शिवम और विशाल गहरे पानी में चले गये जिससे वे डूब गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर परिजन व ग्रामीण पहुँच गये। घटना देख परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था। सूचना पर एसडीएम भारत भार्गव, सीओ विजय आनंद शाही, तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा, प्रभारी निरीक्षक तारावती मय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर एनडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन दल) और जमानियां से बुलाए गये आधा दर्जन गोताखोरों की मदद से डूबे छात्रों की तलाश में जुट गई। इधर छात्रों के डूबे जाने के बाद मौके पर कई गावों के लोगों की भारी भीड इकठ्ठा हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों डूबे छात्र अपने मां बाप के एकलौते पुत्र थे। दोनों एक साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा पास किये तथा विशाल एक दिन पहले बीसीए में दाखिला करा चुका था,जबकि शिवम को आज बीसीए में दाखिले के लिए जाना था। इस सम्बन्ध में एसडीएम भारत भार्गव ने बताया कि स्नान करने के दौरान नदी में डूबे छात्रों की तलाश एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से की जा रही है।