Skip to content

लोकगीत प्रतियोगिता में सदर विकास खण्ड रहा प्रथम

गाजीपुर 03 अगस्त, 2022 (सू.वि)। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 02.08.2022 दिन मंगलवार को राजकीय बालिका इण्टर कालेज, महुआबांग, मे विभिन्न विकास खण्डो से आये प्रतिभागियों के बीच सम्पन्न हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन आशुतोष कुमार उपजिलाधिकारी/जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

आशुतोष कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति एवं सभ्यता के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, एवं साथ ही युवाओं के बहुआयामी विकास के लिए आवश्यक है। लोकगीत की प्रतियोगिता मे विकास खण्ड सदर प्रथम एवं विकास खण्ड रेवतीपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही, वहीं लोकनृत्य में विकास खण्ड‘- कासिमाबाद प्रथम स्थान प्राप्त किया, हिन्दी भाषण मे सदर की शिवानी पाण्डेय, एकांकी में सादात की शशिकला मौर्या एवं शास्त्रीय नृत्य में स्नेहा वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत कर किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव का महत्व मनाते हुए कार्यक्रम में मौजूद युवाओं को हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष अनुरोध किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अखिलेश यादव, मो0 वकार खॉ, नागेन्द्र प्रताप सिंह, अनिल गोस्वामी, योगेन्द्र राम, आदि मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन विजय नारायण तिवारी एवं अनूप राय ने किया।