Skip to content

जुर्म के खिलाफ सभी को एक जुट होकर लड़ना होगा-ओमप्रकाश सिंह

जमानियाँ(गाजीपुर)। समाजवादी पार्टी ने दिलदारनगर स्थित निजी मैरेज लॉन से शुक्रवार को ‘देश बचाओ देश बनाओ’ पदयात्रा का आरम्भ किया। पूर्व मंत्री व विधायक ओमप्रकाश सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया।

दिलदारनगर से शुरू हुई पदयात्रा फुल्ली, जमानियाँ होते हुए करण्डा ब्लाक के लिए रवाना हुई। ज्ञात हो कि
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर जिले के समाजवादी युवा नेता अभिषेक यादव की अगुवाई में 9 अगस्त को गाजीपुर के सरजू पांडे पार्क से निकली समाजवादी पदयात्रा चौथे दिन दिलदारनगर से प्रारम्भ हुई। पदयात्रा का जगह-जगह सपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। पदयात्रा क्षेत्र हेतिमपुर स्थित गंगा पक्का पुल के पास पहुँची तो कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि यह पद यात्रा एक मिशन है। जुर्म के खिलाफ सभी को एक जुट होकर लड़ना होगा। आज गरीबों को मुट्ठी भर अनाज देकर भुलवाने का कार्य किया जा रहा है। महंगाई बढ़ती जा रही है। बच्चों के किताबों पर भी जीएसटी लागू कर दिया गया है। नौजवान हताश व उदास हो गया है। अंग्रेजों ने नमक पर टैक्स लगाया तो महात्मा गांधी के नेतृत्व में बड़ा आन्दोलन हुआ तथा अंग्रेजो को झुकना पड़ा था। यह पद यात्रा उम्मीदो व सपनों का पद यात्रा है जो नौजवानों को ऊर्जान्वित करने का कार्य करेगा।
पदयात्रा की अगुवाई कर रहे अभिषेक यादव ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर कहा कि जब चुनाव आता है तो बीजेपी के द्वारा हिंदुत्व कार्ड खेला जाता है। जब चुनाव समाप्त होता है तो सामंतवादी सोच की यह पार्टी हिंदुओ को जाति में विभक्त कर अपनी राजनीतिक स्वार्थ को पूरा करती है। आगे उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने इनकी मानसिकता को समझकर भाजपा से किनारा कर लिया। आज वक्त आ गया है केंद्र और प्रदेश की इस गिरगिटिया सरकार को जड़ से उखाड़ फेंके और देश को बचाने का काम करें।
पदयात्रा में सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव, विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि द्वय संतोष कुशवाला, औरंजेब खाँ, मीडिया प्रभारी प्रमोद यादव, गोपाल यादव, काशीनाथ यादव, जयसिंह प्रताप, अमित यादव, राघवेंद्र यादव, अमित सिंह ठाकुर, सत्येन्द्र यादव सत्या, शुभम यादव, अमरीश यादव, अनूप यादव, मटरू पहलवान, डॉ विकास यादव, रिशु यादव, रजनीकांत यादव, कृष्णानन्द यादव, रामचीज यादव, मनोज यादव, अनिल यादव, हरिवंश यादव आदि लोग मौजूद रहे।