Skip to content

16 से 23 अगस्त तक कर्मचारियों और छात्रों के लिए लगेगा बूस्टर डोज का विशेष कैंप

ग़ाज़ीपुर,12 अगस्त 22। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य विभाग 16 से 23 अगस्त राज्य कर्मचारियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण के बूस्टर डोज का विशेष अभियान चलाएगा। जिससे कि राज्य कर्मचारी शत प्रतिशत बूस्टर टीकाकरण से अच्छादित हो जाएं। इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह ने दीया।

सीएमओ डॉ हरगोविंद सिंह ने बताया कि वैसे तो विधानसभा चुनाव के पूर्व जिन कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगा था उन्हे कोविड-19 के पुत्र टीकाकरण से आच्छादित कर दिया गया था। फिर भी बहुत सारे कर्मचारी आज भी उस टीकाकरण से वंचित है। उसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी विभागों से जानकारी मांगी है। और जिन विभागों में 100 से अधिक कर्मचारी बूस्टर टीकाकरण से वंचित है। इसके अलावा उन विद्यालयों से से भी सूची मांगी है जहां के 18 प्लस के छात्र कोविड-19 टीकाकरण के साथ बूस्टर टीकाकरण से वंचित है।

उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों की सूची मिल जाने के बाद 16 से 23 अगस्त तक माइक्रो प्लान के अनुसार कैंप लगाकर ऐसे लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। आंकड़ों की बात करें तो जनपद में कुल 22 लाख 58 हजार लोगों को टीकाकरण किया जाना है।जिसमें से अब तक 2.63 लाख लोगों ने बूस्टर टीकाकरण करा लिया है।