Skip to content

स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर मेधावियों को किया गया सम्मानित

जमानियाँ(गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित अमर शहीद इण्टर कालेज में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ के शुभअवसर पर प्रतिभावान छात्र व छात्राओं को प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

बीते हाईस्कूल परीक्षा में पूर्णाक 600 में 569 अंक प्राप्त कर विवेक मौर्या ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया था वही 540 अंक प्राप्त कर रिया द्वितीय स्थान व 524 अंक प्राप्त कर सपना कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 500 पूर्णाक में से 409 अंक प्राप्त कर पलक सिंह प्रथम, 404 अंक प्राप्त कर शमा परवीन व चॉदनी परवीन संयुक्त रूप से द्वितीय तथा 399 अंक प्राप्त कर आस्था दूबे तृतीय स्थान को सुशोभित कर विद्यालय का रोशन किया। सभी प्रतिभावान छात्र व छात्राओं को प्रधानाचार्य अजीमुल हक अंसारी ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शैक्षिक गुणवत्ता व उन्नयन के संदर्भ में कई महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए प्रधानाचार्य अजीमुल हक अंसारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं के शिक्षा की महत्ता तभी बढ़ती है, जब उनमें बेहतर संस्कार का समावेश होता है। शिक्षा के साथ-साथ शिक्षार्थीयों को सामाजिक संस्कार भी सीखना होगा। समाज व देश का विकास तभी संभव होगा, जब युवा पीढ़ी उसका वाहक बनेगा। उक्त मौके पर सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।

पुरस्कृत मेधावी छात्र व छात्राएं