गाजीपुर 17 अगस्त, 2022 (सू.वि)। विशेष सचिव लखनऊ के निर्देश पर जनपद गाजीपुर के जिलाधिकारी द्वारा जनपद में चलाये जा रहे योजनाओं के अन्तर्गत विकास कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के इच्छुक प्रतिभाशाली एवं ऊर्जावान युवाओं की सहभागिता का विशिष्ट अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम संचालित किये जाने आदेश प्राप्त है।
उन्होने बताया कि प्रदेश के 100 आकांक्षात्मक विकास खण्ड में केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का समवर्ती मूल्यांकन कार्य करने हेतु शोधार्थियों का चयन किया जायेगा। यह कार्य शोधार्थियों द्वारा उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी के समन्वय करते हुए यह कार्य किया जायेगा। शोधार्थियों द्वारा योजना से सम्बन्धित नीति निर्धारण योजना संरचना एवं योजना के कार्यान्वयन से सम्बन्धित कार्यो में प्रतिभाग किया जायेगा जो मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम हेतु आनलाईन आवेदन प्रक्रिया वेबसाइट www.cmfellowship.upsdc.gov.in पर दिनांक 10 अगस्त, 2022 से प्रारम्भ होगी एवं आवेदन की अन्तिम तिथि 24 अगस्त, 2022 तक निर्धारित किया गया है। उक्त कार्यक्रम के विस्तृत दिशा -निर्देश/शासनादेश नियोजन विभाग के पोर्टल CMIS Portal पर उपलब्ध है।