Skip to content

बाल श्रम नहीं कराये जाने के संबंध में निकाला गया जन-जागरूकता अभियान

गाजीपुर 17 अगस्त, 2022 (सू.वि)। श्रम प्रवर्तन अधिकारी, गाजीपुर पंचेश्वरी द्वारा बताया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 17.08.2022 को गाजीपुर के रौजा, कपूरपुर, मिश्रबाजार, महुआबाग, लंका, चुंगी, वंशीबाजार स्थित कई प्रतिष्ठानों पर बाल श्रम नहीं कराये जाने के संबंध में जन-जागरूकता अभियान संचालित किया गया।

इस अभियान के तहत दुकानों/प्रतिष्ठानों से किसी भी प्रकार का बाल श्रम नहीं कराये जाने की अपील की गयी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सैदपुर, गाजीपुर पूर्ति यादव द्वारा बताया गया कि प्रतिष्ठानों को बड़े अक्षरों में बैनर/पंपलेट पर ‘‘बाल श्रम अपराध है’’ लिखकर चस्पा करने के निर्देश दिये गये, साथ ही चेतावनी दिया गया कि किसी भी प्रतिष्ठान पर बाल श्रम करते पाया गया, तो संबंधित सेवायोजक के विरूद्ध विधिक कार्यवाही अपनायी जायेगी।