Skip to content

नगर पालिका ने किया लगभग 10 लाख से निर्मित सड़क का लोकार्पण

गाजीपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा लगातार सड़कों के लोकार्पण का क्रम जारी है। उसी क्रम में महात्मा गांधी वार्ड के न्यू मार्केट मिश्रबाजार में विशाल ड्रेसेज से विजयनारायण राय के मकान तक एवं रामचन्द्र के मकान से कौशल किशोर राय के मकान तक का लोकार्पण मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं गाजीपुर लोकसभा के संयोजक कृष्ण बिहारी राय एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृष्ण बिहारी राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि वास्तव में नगर पालिका द्वारा नगरीय क्षेत्र में जितना विकास कार्य चल रहा है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी। लोकार्पित सड़क पर मैं भी कभी-कभी आता था जितनी परेशानी होती थी मैंने स्वयं अनुभव किया है। सड़क को गुणवत्तायुक्त बनाने के बाद जितनी चौड़ी सड़क हो गयी है वह अत्यन्त ही सराहनीय है। उन्होंने पिछले 10-15 लोकार्पण में लगातार शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लगातार लोकार्पण के कार्यों से यह स्पष्ट दिख रहा है कि नगर में चारों तरफ विकास की गंगा बह रही है।

सरिता अग्रवाल ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद गाजीपुर लोगों को बेहतर सुविधा देने हेतु कृत संकल्पित है। विकास कार्य, पेयजल की बेहतर आपूर्ति, सफाई की अच्छी व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण हेतु छावनी लाइन में चल रहे कार्यों आदि का जिक्र भी किया।

पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने भी कहा कि हर क्षेत्र में न0पा0प0 का विकास कार्य चल रहा है जिसको नगर की जनता देख व महसूस कर रही है। उन्होंने लोकर्पित सड़क के काफी दिनों बाद बनने के कारणों का जिक्र करते हुए तमाम तकनीकी बातों से अवगत कराते हुए जनता से नगर पालिका परिषद का सहयोग करने की अपील के साथ ही स्वकर की दरों में 50% की कमी होने के उपरान्त आम जनता से स्वकर के घटे हुए रेट से स्वकर जमा करने की भी अपील की। मनोज सिन्हा द्वारा शुरू किए गए विकास कार्य को नगर पालिका द्वारा नगरीय क्षेत्र में लगातार विकास की गति को जारी रखी है।

क्षेत्रीय सभासद सोमेश मोहन राय ने भी वार्ड की जनता को बधाई एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आम जनता की अपार प्यार एवं स्नेह के कारण ही हम अपने वार्ड में अधिक से अधिक कार्य करा पा रहे हैं।

उक्त मौके पर रामनरेश कुशवाहा, संतोष जायसवाल, विजय शंकर वर्मा, जयसूर्य भट्ट, डा0 ए0के0 राय आदि ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता व संचालन राकेश रंजन ने किया।

इस अवसर पर श्री अवधेश राय (मास्टर साहब), डा0 जे0एस0 राय, विनोद राय (बाचा), योगेश सिंह, शरदअग्रवाल, जितेन्द्र सिंह, राजेश राय, सुरेन्द्र सिंह, डा0 भुवनेश्वर पाण्डेय, शिवेश राय, मोनू उपाध्याय, धर्मेश राय, शशिकान्त तिवारी, समीर राय, आशीष राय, अंकित राय, वैभव राय, शुभ्रांशु राय, सुधीर सिंह, सर्वेश श्रीवास्तव, विशाल चैरसिया, सुनील राय बबलू के अलावा सभासद/प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव, दिग्विजय पासवान, कमलेश बिन्द, अजय राय दारा, अनिल वर्मा, सुशील वर्मा, नन्हें खां, ओमप्रकाश वर्मा, नेहालअहमद, जयप्रकाश गुप्ता के अतिरिक्त सुरेश बिन्द, अभिनव सिंह छोटू, नन्दूकुशवाहा, नीरज कुमार मानू, अजय कुशवाहा, हेमन्त त्रिपाठी, लाले यादव, बबलूजायसवाल, निखिल राय, हर्षित सिंह, अजय गुप्ता (सोनू), भानु केशरी, प्रमोद गुप्ता, रेणु गुप्ता, अनूप सिंह, योगेश शुक्ला, गौरव श्रीवास्तव, मन्नू तिवारी, सिंहासन कुशवाहा आदि लोग मौजूद थे।