Skip to content

सनशाइन पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस

जमानियाँ(गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम कसेरा पोखरा स्थित सनशाइन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में देश के दूसरे राष्ट्रपति, प्रसिद्ध दार्शनिक व शिक्षाशास्त्री डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

सर्वप्रथम डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन सर्वानन्द सिंह, विद्यालय समिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, प्रबन्धक अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह एच.ओ.डी. प्राइमरी विंग पूजा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित किया तत्पश्चात केक काटा कर धूम-धाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। संस्थापक चेयरमैन सर्वानन्द सिंह ने कहा कि डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयन्ती 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस’ के रूप में पूरे देश में मनाई जाती है। हमारी संस्कृति में गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊपर होता है। माता पिता के बाद गुरु का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होता है। वह गुरु ही होता है जो हमारे अंतस के अंधकार को दूर कर ज्ञान रूपी प्रकाश फैलाता है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा अपने जीवन में शिक्षक के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्हें अपने जीवन का सच्चा पथ प्रर्दशक और प्रेरणास्रोत बताया। उक्त मौके पर विद्यालय के शिक्षक विजय सिंह, जयप्रकाश सिंह, बृजेश सिंह, विजय प्रताप चौहान, बलवन्त सिंह, सुधीर राय, महेश्वर नाथ सिंह आदि
शिक्षक उपस्थित रहे ।