गाजीपुर। स्थानीय पीजी कालेज में सोमवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोउल्लास के साथ मनाया तथा नवनियुक्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पंकज सिंह यादव असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र, संजय कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास, आनंद कुमार सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति, यशवंत मौर्य असिस्टेंट प्रोफेसर मनोविज्ञान, डॉ अशोक कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर कृषि संकाय, उत्कर्ष सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल, डॉ शशि शेखर, डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव असिस्टेंट प्रोफेसर कामर्स विभाग को कालेज के संगोष्ठी कक्ष में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) राघवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि समाज में शिक्षक हमेशा से सम्मान का पात्र रहा है। समाज मे जहां कही भी शिक्षक होने का हम सब परिचय देते हैं। लोग सम्मान का भाव से हम सब को देखते हैं। शिक्षकों का समाज निर्माण में जो भूमिका है वह अविस्मरणीय हैं। इस मौके पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पीजी कालेज शाखा के पुरातन छात्र रामानुज राय ने भी अपने छात्र जीवन के अनुभव को मंच से साझा किया। वहीं संगीत विभाग की छात्र-छात्राओं ने भी संगीत विभाग में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर डॉ एसडी सिंह परिहार, डॉ बद्री नाथ सिंह, डॉ अवधेश सिंह, डॉ अरुण यादव, डॉ एसएन सिंह, डॉ डीआर सिंह आदि मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता चीफ प्राक्टर डीके सिंह तथा संचालन डॉ विनय दूबे ने किया।