गाजीपुर 20 सितम्बर, 2022 (सू.वि)। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने सर्व साधारण को सूचित किया कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उ0प्र0 लखलऊ द्वारा चल रहे राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई0टी0आई0) में सत्र 2022 के चौथे चरण हेतु अभ्यर्थी को वेबसाइट htt:www.scvtup.in पर ‘‘चौथे चरण के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी द्वारा नवीन विकल्पों के लिए ऑन लाइन आवेदन‘‘ तथा ‘‘ चौथे चरण के लिए नवीन अभ्यर्थीयों द्वारा आवेदन‘‘ तथा रिक्त सिटो का विवरण लिंक पर उपलब्ध होगें। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण तथा प्रवेश से वंचित समस्त अभ्यर्थी उपरोक्त लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीयन संख्या एवं जन्म तथा रिक्त व्यवसायों का विकल्प लिंग उपवर्ग व नये ग्रुप को पुनः पंजीकृत करा लें, आवेदन करने हेतु वेबसाइट पर बने हुए लिंक पर क्लिक कर पहले अपना फार्म भरना होगा तत्पश्चात ^^Preview^^ वाले पृष्ठ पर अंकित ^^Proced For payment^^ के लिंक पर ऑनलाइन भुगतान करना होगा ऑन लाइन भुगतान डेविड कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/इन्टनेट बैंकिग/यू0पी0आई0 के माध्यम से किया जा सकता है जिस हेतु स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, व यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के पेमेन्ट गेटवे की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर अपने फार्म का प्रिन्ट आउट लिया जा सकेगा। सामान्य/पिछड़ा वर्ग हेतु शुल्क 250रू, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु शुल्क 150रू, है। उपरोक्त प्रक्रिया दिनांक 20.09.2022 से प्रातः से दिनांक 22.09.2022 रात्रि 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
रिक्त सीटो का विवरण लिंक पर उपलब्ध
- by ब्यूरो